ETV Bharat / state

मारवाड़ जंक्शन: तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया

पाली की मारवाड़ जंक्शन थाना इलाके में बुधवार को तालाब से एक शव को बाहर निकाला गया. इस दौरान शव के आंखों के पास चोट के निशान थे, जिस पर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन मानें और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए.

पाली समाचार, pali news
युवक की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:04 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले की मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम दुदोड़ गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अंधेरा होने के चलते तालाब से उसके शव को बाहर नहीं निकाला गया था. वहीं, मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बुधवार को बाहर निकाला गया.

युवक की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, जब शव को बाहर निकाला गया तो मृतक के आंखों के आसपास चोटों के निशान पाए गए, जिसके बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है और हत्या की आशंका जताई है. इसके चलते देखते ही देखते भारी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- पाली: आए दिन नशे में मारपीट करता था युवक, बहनोई और भाई ने सुलाया मौत की नींद

सूचना मिलने से मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया भी मौके पर पहुंची. लेकिन फिर भी परिजन पोस्टमार्टम के लिए नहीं माने. इसके बाद पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह और सोजत वृत्ता अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार जाखड़ भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घंटों पर बैठकर समझाइश की.

ग्रामीणों की मांग है कि मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड बैठाकर करवाया जाए. इस पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि मृतक का पोस्टमार्टम पाली मेडिकल बोर्ड द्वारा ही होगा. तब जाकर ग्रामीण मानें. अब इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम पाली के बांगड़ अस्पताल में करवाया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कारवाई का आश्वासन भी दिया गया है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले की मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम दुदोड़ गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अंधेरा होने के चलते तालाब से उसके शव को बाहर नहीं निकाला गया था. वहीं, मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बुधवार को बाहर निकाला गया.

युवक की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, जब शव को बाहर निकाला गया तो मृतक के आंखों के आसपास चोटों के निशान पाए गए, जिसके बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है और हत्या की आशंका जताई है. इसके चलते देखते ही देखते भारी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- पाली: आए दिन नशे में मारपीट करता था युवक, बहनोई और भाई ने सुलाया मौत की नींद

सूचना मिलने से मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया भी मौके पर पहुंची. लेकिन फिर भी परिजन पोस्टमार्टम के लिए नहीं माने. इसके बाद पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह और सोजत वृत्ता अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार जाखड़ भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घंटों पर बैठकर समझाइश की.

ग्रामीणों की मांग है कि मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड बैठाकर करवाया जाए. इस पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि मृतक का पोस्टमार्टम पाली मेडिकल बोर्ड द्वारा ही होगा. तब जाकर ग्रामीण मानें. अब इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम पाली के बांगड़ अस्पताल में करवाया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कारवाई का आश्वासन भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.