पाली. मारवाड़ जंक्शन से मावली जंक्शन तक ब्राडगेज लाइन बिछाने का कार्य एक बार फिर प्रगति पर आ गया है. इसको लेकर मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने सर्वे किया. वर्ष 2017 मारवाड़- मावली ब्रॉडगेज लाईन को लेकर बजट में मिली 20 लाख टोकन मनी के बाद एक बार सर्वे का कार्य शुरू हो गया था, लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं चला.
पिछले 3 साल से इसका कार्य बंद पड़ा था. मंगलवार को उदयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी धनराज कुमावत सीनियर सैक्शन इंजीनियर ने रेलवे के एफसीआई गोदाम के पास आउटर सिग्नल पर स्थित ब्रॉडगेज लाईन पर अधिकारियों ने फीडबैक लिया. अधिकारी कुमावत ने बताया कि बिठुडाखुर्द , सूर्यनगर से होकर आने वाली मारवाड़ - मावली ब्रॉड गेज लाईन का लिंक इसी ब्रॉडगेज लाईन से किया जाएगा. जिसके बाद रेलगाड़ियां प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 पर आवागमन कर सकेगी.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा- ट्रक और ट्रैक्टर का जुड़ाव जरूरी...
बता दें कि वर्तमान में मारवाड़ और मेवाड़ को जोड़ने के लिए किसी भी प्रकार की रेल लाइन नहीं है. इन दोनों ही क्षेत्रों में छोटी रेलवे लाइन चलती है. जहां मात्र दो ट्रेन चलती है और वह भी मात्र बारिश की सीजन में गोरम घाट पर्यटन क्षेत्र के लिए चलती है. इन दोनों ही क्षेत्रों में आवागमन और माल के आदान-प्रदान के लिए सड़क मार्ग का ही उपयोग करना पड़ रहा है. इन दोनों क्षेत्रों के बीच ब्रॉड गेज लाइन बिछने के बाद उद्योग जगत में खासा उछाल भी आएगा. मेवाड़ क्षेत्र का पत्थर उद्योग मारवाड़ क्षेत्र तक पहुंचेगा. वहीं मारवाड़ के उत्पाद मेवाड़ में सीधे रेलवे मार्ग के माध्यम से पहुंचेंगे.