ETV Bharat / state

पालीः NH-162 पर अचानक मवेशी आने से कार पलटी...महिला की मौत, दो अन्य घायल - पाली एक्सीडेंट न्यूज

सोजत क्षेत्र के NH 162 हाईवे पर खौखरा शरहद में मवेशी आने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कार में बैठे दो अन्य पति-पत्नी घायल हो गए.

Accident in Pali, पाली न्यूज
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:12 PM IST

सोजत (पाली). हाईवे पर मवेशी की वजह से रोज हो रहे हादसों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोजत क्षेत्र के NH 162 हाईवे पर खौखरा शरहद में मवेशी आने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कार में बैठे दो अन्य पति-पत्नी घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

पढ़ें- झुंझुनू: स्कूली बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, 10 से अधिक घायल

घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतका की पहचान कानावास निवासी अणदाईदेवी पत्नी सगाराम प्रजापत (60) के रूप में हुई. वहीं घायल की पहचान कवरी देवी पत्नी राजेश कुमार प्रजापत (40) कानावास निवासी के रुप में हुई.

हाईवे पर मवेशी आने से अनियंत्रित होकर पलटी कार

जानकारी के अनुसार जैतारण के कानावास गांव निवासी राजेश कुमार प्रजापत अपनी पत्नी कवरी देवी और सास अणदाईदेवी के साथ कार में सवार होकर कानावास से पाली जा रहे थे. बीच रास्ते में NH 162 खौखरा शरहद में मवेशी आने से हादसा हो गया. वहीं मृतका का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घायलों का सोजत अस्पताल मे उपचार जारी है. वहीं सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है.

सोजत (पाली). हाईवे पर मवेशी की वजह से रोज हो रहे हादसों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोजत क्षेत्र के NH 162 हाईवे पर खौखरा शरहद में मवेशी आने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कार में बैठे दो अन्य पति-पत्नी घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

पढ़ें- झुंझुनू: स्कूली बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, 10 से अधिक घायल

घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतका की पहचान कानावास निवासी अणदाईदेवी पत्नी सगाराम प्रजापत (60) के रूप में हुई. वहीं घायल की पहचान कवरी देवी पत्नी राजेश कुमार प्रजापत (40) कानावास निवासी के रुप में हुई.

हाईवे पर मवेशी आने से अनियंत्रित होकर पलटी कार

जानकारी के अनुसार जैतारण के कानावास गांव निवासी राजेश कुमार प्रजापत अपनी पत्नी कवरी देवी और सास अणदाईदेवी के साथ कार में सवार होकर कानावास से पाली जा रहे थे. बीच रास्ते में NH 162 खौखरा शरहद में मवेशी आने से हादसा हो गया. वहीं मृतका का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घायलों का सोजत अस्पताल मे उपचार जारी है. वहीं सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है.

Intro:सोजत (पाली)

सोजत के NH 162 हाईवे पर खौखरा शरहद मे मवेशी आने से अनियंत्रित होकर पलटी कार हादसे मे एक महिला की हुई मौत दो अन्य पती पत्नी हुए घायल पुलिस पहुँची मौके पर। । हाईवे पर मवेशी राज रोज हो रहे हादसे हादसो का सिलसिला जारी।
Body:सोजत (पाली)

सोजत के NH 162 हाईवे पर खौखरा शरहद मे मवेशी आने से अनियंत्रित होकर पलटी कार हादसे मे एक महिला की हुई मौत दो अन्य पती पत्नी हुए घायल पुलिस पहुँची मौके पर। । हाईवे पर मवेशी राज रोज हो रहे हादसे हादसो का सिलसिला जारी।

सोजत कस्बे के खौखरा शरहद मे हाईवे पर मवेशी आने से कार अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गई हादसे मे एक महिला की मौत हो गई जबकि कार मे सवार पत्ती पत्नी घायल हो गए घायलो को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकिय अस्पताल मे भर्ती कराया । मृतका अणदाईदेवी पत्नी सगाराम प्रजापत 60 वर्ष निवासी कानावास के रूप में हुई पहचान ।वही घायल कवरी देवी पत्नी राजेश कुमार प्रजापत उम्र 40 वर्ष कानावास निवासी के रुप में हुई पहचान।

जानकारी के अनुसार जैतारण के कानावास गांव निवासी राजेश कुमार प्रजापत अपनी पत्नी कवरी देवी व सास अणदाईदेवी कार मे सवार होकर कानावास से पाली जा रहै थे बिच रास्ते में NH 162 खौखरा शरहद मे मवेशी आने से कार अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गई हादसा इतना खतरनाक था की कार का तीन पलटी खा गई जिसमे कार मे सवार अणदाईदेवी की मौके पर मौत हो गई जबकि कवरी देवी पत्नी राजेश कुमार घायल हो गए सूचना पर 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत अस्पताल मे भर्ती कराया वही मृतका का शव राजकिय अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया घायलो का सोजत अस्पताल मे उपचार जारी सोजत थाना पुलिस पहुँची मौके पर परिजनो को दी सूचना पुलिस कर रही है पुरे हादसे की जांच पड़ताल।



रिपोर्टर - मीठालाल पंवार सोजत
9784747900 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.