जैतारण (पाली). जिले के सेंदडा थाना क्षेत्र के नानणा ग्राम पंचायत के रामपुरा श्यामपुरा निवासी एक विवाहिता ने सोमवार शाम गलती से किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके कारण वह अचेत हो गई. परिजनों ने विवाहिता को राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
एएसआई रोहिताश मीणा ने बताया कि रामपुरा श्यामपुरा निवासी पतासी देवी पत्नी अनवर काठात को परिजनों ने सोमवार शाम अचेतावस्था में राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां परिजनों ने बताया कि पतासी ने गलती से किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उपचार के दौरान पतासी ने दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः प्रदेश में खत्म हुई प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की हड़ताल, कल से शुरू होगी अंतरराज्यीय बस सेवा
मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका का भाई हैदर पुत्र शंकर काठात ने रिपोर्ट देकर बताया सोमवार को उसकी बहन ने घर में रखी फसल में छिड़काव करने की दवा का गलती से सेवन कर लिया. जिससे अचेत हो गई बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मृतका का एक पुत्र और एक पुत्री है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.