पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस पर एक महिला ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. सोमवार को यह महिला नगर परिषद चेयरमैन पति राकेश भाटी के साथ एसपी के सामने पेश हुई. महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे हथकड़ शराब बनाने के आरोप में ट्रांसपोर्ट नगर थाने लेकर गई थी, जहां उसके साथ बेरहमी से पिटाई की.
बता दें कि महिला के शरीर पर काफी चोटें आई हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी राहुल ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी से जानकारी ली. इस मामले की जांच रिपोर्ट सीओ सिटी नारायण को 5 दिनों में सौंपनी है.
पढ़ें- प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद शहर में अवैध शराब की सप्लाई काफी मात्रा में बढ़ गई थी. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के सांसी बस्ती क्षेत्र में हथकड़ शराब बनाने की शिकायतें काफी बार हुई थी. शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में कार्रवाई भी की है. इसी के तहत शनिवार को महिला से पूछताछ के लिए ट्रासंपोर्ट नगर थाना लाया गया था.
ट्रांसपोर्ट नगर थाने से जाने के बाद महिला ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पुलिस ने उसे उसके खेत में लकड़ी चुनते समय अवैध शराब के आरोप में थाने लेकर आई थी.