ETV Bharat / state

जवाई बांध से सिंचाई के लिए तीसरी पाण का पानी नहर में छोड़ा गया - पाली न्यूज

पाली के जवाई बांध से तीसरी पाण का पानी नहर में छोड़ा गया. इस पानी को किसान सिंचाई के लिए उपयोग कर पाएंगे. पानी छोड़ने से किसानों में खुशी की लहर छा गई.

जल संसाधन विभाग,  पाली न्यूज,  Jawai dam, pali news
जवाई बांध से छोड़ा गया पानी
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:15 PM IST

सुमेरपुर (पाली). पश्चिम राजस्‍थान के सबसे बडे़ बांध से किसानों की सिंचाई के लिए जवाई बांध से तीसरी पाण का पानी नहर में छोड़ा गया. जिसमें सुमेरपुर में इस नहर के पानी से सिंचाई की जाएगी. साथ ही आहोर के 22 राजस्व गावों में इस नहर के पानी से सिंचाई की जाएगी.

जवाई बांध से छोड़ा गया पानी

रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से तीसरी पाण का पानी देने के लिए जवाई बांध के हवामहल की ओर बने नहर के गेट खोले गए. नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए तीसरी पाण का पानी छोड़ने पर किसानों में खुशी छा गई. किसानों के खेतों में यह पानी रविवार देर रात को पहुंचेगा. वहीं बाराबंदी भी इसी दिन से लागू होगी. इस बार किसानों को चार पाण में 3 हजार 350 एमसीएफटी पानी देने का निर्णय लिया गया था.

यह भी पढ़ें. रविवार को पाली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जिसमें प्रथम और दूसरे दो पाण में कुल 1 हजार 650 एमसीएफटी पानी दिया जा चुका है. जवाई से नहर खोलते समय जल संसाधन एक्सईएन चंद्रवीर सिंह उदावत सहित कर्मचारी मौजूद रहे.

सुमेरपुर (पाली). पश्चिम राजस्‍थान के सबसे बडे़ बांध से किसानों की सिंचाई के लिए जवाई बांध से तीसरी पाण का पानी नहर में छोड़ा गया. जिसमें सुमेरपुर में इस नहर के पानी से सिंचाई की जाएगी. साथ ही आहोर के 22 राजस्व गावों में इस नहर के पानी से सिंचाई की जाएगी.

जवाई बांध से छोड़ा गया पानी

रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से तीसरी पाण का पानी देने के लिए जवाई बांध के हवामहल की ओर बने नहर के गेट खोले गए. नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए तीसरी पाण का पानी छोड़ने पर किसानों में खुशी छा गई. किसानों के खेतों में यह पानी रविवार देर रात को पहुंचेगा. वहीं बाराबंदी भी इसी दिन से लागू होगी. इस बार किसानों को चार पाण में 3 हजार 350 एमसीएफटी पानी देने का निर्णय लिया गया था.

यह भी पढ़ें. रविवार को पाली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जिसमें प्रथम और दूसरे दो पाण में कुल 1 हजार 650 एमसीएफटी पानी दिया जा चुका है. जवाई से नहर खोलते समय जल संसाधन एक्सईएन चंद्रवीर सिंह उदावत सहित कर्मचारी मौजूद रहे.

Intro:पश्चिम राजस्‍थान के सबसे बडे बांध से किसानों की सिंचाई के लिए जवाई बांध से तीसरी पाण का पानी नहर में छोडा गया जिसमें सुमेरपुर उपखण्‍ड सहीत एवं आहोर के 22 राजस्‍व गावों में इस नहर के पानी से सिचाई की जायेगी
Body:रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से तीसरी पाण का पानी देने के लिए जवाई बांध के हवामहल की ओर बने नहर के गेट खोले गए। नहर के माध्यम से सिचाई के लिए तीसरी पाण का पानी छोड़ने पर किसानों में खुशी छा गई। किसानो के खेतो में यह पानी रविवार देर रात को पहुंचेगा एवं बाराबंदी भी इसी दिन से लागू होगी। इस बार किसानों को चार पाण में 3350 एमसीएफटी पानी देने का निर्णय लिया गया था। जिसमें प्रथम व दूसरी दो पाण में कुल 1650 एमसीएफटी पानी दिया जा चुका है। जवाई से नहर खोलते समय जल संसाधन एक्सईएन चंद्रवीरसिंह उदावत सहित कर्मचारी मौजूद रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.