पाली. बैंकों में लोगों की मदद करने के नाम पर उन्हें झांसा देकर उनके पैसे चोरी करने के मामले में सादड़ी पुलिस की ओर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने सादड़ी के एक बैंक में भी इसी तरह की वारदात की है. आरोपियों से पूछताछ में 3 वारदातों को करना कबूल किया है. पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. इसके बाद इन्होंने वारदात करना कबूल किया.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को फालना में बैंक के बाहर से एक व्यक्ति को झांसे में लेकर 98 हजार रुपए चुराने के मामले में जिले में नाकाबंदी कर आरोपियों तक पहुंचने के लिए टीमों का गठन किया गया था. इस टीम ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के नेरल खंडा में रहने वाले अमीरु पुत्र खान मोमिन तथा उसके साथी शिवगंज निवासी बाबूलाल पुत्र रहीम बक्ष को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- सूने मकान में चोरी की वारदात का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो चांदी और सोने के जेवरात बरामद
आरोपियों ने फालना से 98 हजार की चोरी के अलावा सादड़ी में 27 फरवरी को यूको बैंक के बाहर से 30 हजार 500 तथा सांडेराव में पेट्रोल पंप से 5000 चोरी करना कबूल किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में संदिग्ध इन दोनों बदमाशों के बाइक के नंबर आए थे. इस बाइक के नंबर के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है.