ETV Bharat / state

पाली में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, किए कई खुलासे - कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं

पाली जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान से बाहर दूसरे प्रदेशों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Naqbajan gang arrested in Pali, पाली में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 5:52 PM IST

पाली. जिला पुलिस को कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बुधवार को पाली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने पाली सहित राजस्थान के कई जिलों सहित बाहरी प्रदेशों में भी ज्वेलर्स की दुकानों के ताले तोड़ चुके हैं. लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की लूटपाट कर चूके हैं. आरोपी लंबे समय से पाली में अपने परिवार के साथ पाली में ही रह रहे थे. आरोपियों ने पाली जिले में ही घर भी खरीद लिया था, अपने बच्चों सहित यहीं से गिरोह को ऑपरेट करते हुए राजस्थान सहित आसपास के प्रदेशों में वारदातों को अंजाम देते थे.

पाली में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार.

पाली पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों पाली और अजमेर जिले में रात्रि के समय सिलसिलेवार ज्वेलर्स की दुकानों के ताले तोड़े गए. वहां से सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. इस जांच में पुलिस के हाथ कई सुराग लगे, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर इस गिरोह का पीछा शुरू किया.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: सर्राफा कारोबार पर थी मंदी की मार, व्यापारियों को आस - धनतेरस से बाजार पकड़ेगा रफ्तार

बुधवार की रात को पाली पुलिस ने गिरोह के सरगना राहुल उर्फ पंडित सिंह पुत्र बदल सिंह उर्फ धर्म सिंह उम्र 47 साल निवासी भादरलव हाल नया गांव सहित कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. आरोपियों ने पाली जिले में 7 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के दूसरे साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस गिरोह ने 22 सितंबर की रात को सुमेरपुर में ज्वैलर की दुकान का शटर तोड़ा, वहां से जेवरात चोरी किए थे. उसी रात इस गिरोह ने शिवगंज कस्बे में ज्वैलर की दुकान तोड़ा, वहां से भी सोने चांदी के जेवरात पार किए थे.

ये भी पढ़ें: दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

आरोपियों ने 19 अप्रैल को रानी थाना क्षेत्र में ज्वैलर की दुकान का शटर तोड़कर वहां से सोने चांदी के जेवरात पार किए. 26 सितंबर की रात को गिरोह ने सोजत रोड थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान से सोने चांदी के जेवरात पार किए. इसी रात सोजत रोड में एक और दुकान का ताला तोड़ वहां से भी सोने चांदी के जेवरात लूटे थे.

वहीं 21 अक्टूबर की रात को गिरोह ने रानी कस्बे में ज्वैलर की दुकान और इसी रात को इन्होंने बाली में एक ज्वैलर की दुकान से लाखों रुपए के जेवरात पार किए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना राहुल उर्फ पंडित सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

पाली. जिला पुलिस को कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बुधवार को पाली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने पाली सहित राजस्थान के कई जिलों सहित बाहरी प्रदेशों में भी ज्वेलर्स की दुकानों के ताले तोड़ चुके हैं. लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की लूटपाट कर चूके हैं. आरोपी लंबे समय से पाली में अपने परिवार के साथ पाली में ही रह रहे थे. आरोपियों ने पाली जिले में ही घर भी खरीद लिया था, अपने बच्चों सहित यहीं से गिरोह को ऑपरेट करते हुए राजस्थान सहित आसपास के प्रदेशों में वारदातों को अंजाम देते थे.

पाली में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार.

पाली पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों पाली और अजमेर जिले में रात्रि के समय सिलसिलेवार ज्वेलर्स की दुकानों के ताले तोड़े गए. वहां से सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. इस जांच में पुलिस के हाथ कई सुराग लगे, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर इस गिरोह का पीछा शुरू किया.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: सर्राफा कारोबार पर थी मंदी की मार, व्यापारियों को आस - धनतेरस से बाजार पकड़ेगा रफ्तार

बुधवार की रात को पाली पुलिस ने गिरोह के सरगना राहुल उर्फ पंडित सिंह पुत्र बदल सिंह उर्फ धर्म सिंह उम्र 47 साल निवासी भादरलव हाल नया गांव सहित कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. आरोपियों ने पाली जिले में 7 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के दूसरे साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस गिरोह ने 22 सितंबर की रात को सुमेरपुर में ज्वैलर की दुकान का शटर तोड़ा, वहां से जेवरात चोरी किए थे. उसी रात इस गिरोह ने शिवगंज कस्बे में ज्वैलर की दुकान तोड़ा, वहां से भी सोने चांदी के जेवरात पार किए थे.

ये भी पढ़ें: दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

आरोपियों ने 19 अप्रैल को रानी थाना क्षेत्र में ज्वैलर की दुकान का शटर तोड़कर वहां से सोने चांदी के जेवरात पार किए. 26 सितंबर की रात को गिरोह ने सोजत रोड थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान से सोने चांदी के जेवरात पार किए. इसी रात सोजत रोड में एक और दुकान का ताला तोड़ वहां से भी सोने चांदी के जेवरात लूटे थे.

वहीं 21 अक्टूबर की रात को गिरोह ने रानी कस्बे में ज्वैलर की दुकान और इसी रात को इन्होंने बाली में एक ज्वैलर की दुकान से लाखों रुपए के जेवरात पार किए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना राहुल उर्फ पंडित सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

Intro:समाचार मोजो से भेजे हुए हैBody:समाचार मोजो से भेजे हुए हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.