पाली. शहर में कोतवाली थाना पुलिस की ओर से एक वाहन चोर गिरोह का राजफास किया गया है. पुलिस ने पाली शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पिछले लंबे समय से पाली शहर में चल रही वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस काफी सक्रिय थी. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए पाली शहर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इस संबंध में बेड़ा क्षेत्र के संतोषी नगर निवासी अकरम खान पुत्र मनोहर उर्फ मनोहर खान और सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मांगीलाल उर्फ मुकेश पुत्र देवाराम मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में पाली शहर में चोरी हुई वाहनों की वारदातों को कबूल किया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: दिनदहाड़े बैंक के बाहर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट, शहर में नाकाबंदी
कोतवाली पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में गठित की गई टीम द्वारा रुणिचा कॉलोनी में चोरी हुई मोटर बाइक वारदात और बजरंग बाड़ी में चोरी हुई मोटर बाइक के मामले दर्ज होने के बाद में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. जिस पर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.