पाली. जिले में वाहन चालकों से सड़क के नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस की ओर से नई पहल की गई है. इसके तहत पाली के विभिन्न व्यस्ततम चौराहों पर आने वाले लापरवाह वाहन चालकों को फूल देकर सड़क यातायात के नियमों की पालना की अपील की जा रही है. फूल देकर सड़क नियमों की पालना की अपील करने के दौरान अग्रणी भूमिका पाली के यातायात पुलिस अधिकारी खुद निभा रहे हैं.
पढ़ें: MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगस्त से राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नए जुर्माने लागू कर दिए जाएंगे. इन जुर्माना से लापरवाह वाहन चालकों की जेब पर काफी असर पड़ने वाला है. ऐसे में अगर लोग जुलाई माह में ही सभी नियमों की पालना करने लग जाए तो सड़क सुरक्षा की व्यवस्था भी सुधरेगी और आम जनता सुरक्षित भी रहेगी. नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पाली के हर चौराहे पर वाहन चालकों से अपील की है.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 159 नए केस, कुल आंकड़ा 27, 333...अबतक 542 की मौत
पाली शहर की यातायात प्रभारी गीता सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सड़क नियमों में नए जुर्माने तय कर दिए गए हैं. इस बार वाहन चालकों के खिलाफ जो जुर्माने होंगे, उनकी राशि काफी बढ़ गई है, जिससे लोगों की जेब पर काफी भार पड़ेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि पाली शहर के विभिन्न चौराहों पर लोगों से नियमों की पालना करने की अपील की है. साथ ही कहा कि उनका ये प्रयास जुलाई माह तक चलेगा. इसके बाद यातयात नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस सख्त हो जाएगी.