पाली. पंचायती राज चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र जैन ने तीन कार्मिकों को निलंबित कर दिया है. तीनों ही कार्मिकों को निर्वाचन अधिकारियों ने निलंबन काल के दौरान मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रखा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेश रविवार शाम को जारी किया गया. बताया जा रहा है, कि इन 3 कार्मिकों की लापरवाही के चलते गुड़ा केसर सिंह में चुनाव फिर से करवाने पड़े थे. पंचायतीराज चुनाव के तहत लापरवाही बरतने के मामले में कर्मचारियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से यह दूसरी कार्रवाई है.
जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र जैन ने रविवार को एक प्रेस नोट जारी किया. इसमें जानकारी दी गई है, कि ग्राम पंचायत गुड़ा केसर सिंह के मतदान दल संख्या 1314 में कार्मिकों वार्ड संख्या 11 में मतदान के दौरान विलोपन मतदाताओं से मतदान करवाकर मतदान को दूषित किया गया. इस कारण पुनर्मतदान करवाना पड़ा.
यह भी पढ़ें. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सालासर बालाजी में टेका माथा, सिंधु जल समझौते पर दिया बड़ा बयान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिक पीओ पर्वत सिंह वरिष्ठ अध्यापक चंदलाई, एपीओ प्रथम प्रदीप सिंह चारण अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आंकड़ावास और एपीओ तृतीय ओमाराम अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा रास को निलंबित किया है. इन तीनों का निलंबन का हॉल जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय रखा गया है.