मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 597 अंको की उछाल के साथ 80,845.75 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,444.75 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान एचईजी, ग्रेफाइट इंडिया, ओरिएंट रिफ्रैक्टरीज, केपीआईटी टेक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ग्रैन्यूल्स इंडिया, सीई इन्फो सिस्टम्स, इंडेजीन, दीपक नाइट्राइट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- एरेटेड ड्रिंक, सिगरेट और अन्य तंबाकू से संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी दर को मौजूदा 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने की चर्चा के बीच निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक में 0.7 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों ने भी 3 दिसंबर को तेजी में योगदान दिया.
- एफएमसीजी और रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए.
- मीडिया और पीएसयू बैंक सूचकांकों में 2-2 फीसदी से अधिक की तेजी आई.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब एक-एक फीसदी की तेजी आई.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों की उछाल के साथ 80,276.58 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,300.25 पर खुला