ETV Bharat / state

पालीः मारवाड़ जंक्शन के विद्यालय का कायापलट, दानदाताओं के सहयोग से कक्षाओं का निर्माण

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 2:59 PM IST

मारवाड़ जंक्शन के बोरनाडी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय एक नये रंगरूप में नजर आने लगा है. क्षेत्र के दानदाताओं के साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने भी इस में अपना योगदान दिया.

मारवाड़ जंक्शन की खबर, Marwar Junction news
मारवाड़ जंक्शन का विद्यालय एक नए रंगरूप में आया नजर

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के बोरनाडी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय एक नया रंगरूप में नजर आने लगा है. क्षेत्र के दानदाताओं के साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने भी इस में अपना योगदान दिया.

समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र राठौड़ ने कहा कि मारवाड़ कि धरा में दानदाताओं की कमी नहीं है. उनके प्रयासों से ही क्षेत्र के विद्यालयों में निर्माण करवाए जा रहे हैं.
डीपीसी प्रकाश चंद सिंघाडिया ने बताया कि सरकार की ओर से कई योजना संचालित कि जा रही है जिनका पूरा फायदा गांवों तक पहुंचाया जाएगा.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सेंदड़ा के महाप्रबंधक एम आर शेनाई ने कहा कि IOC शुरू से ही शिक्षा पर खर्च करती आई है. IOC की मंशा होती है कि जहां पर भी पंप स्टेशन होते है उस क्षेत्र के गांव के विकास में भी हिस्सेदारी निभाते हैं. इसी कड़ी में बोरनाडी में 34 लाख की लागत से दो बड़े कक्षाओं का निर्माण करवाया गया है.

पढ़ेंः बीकानेर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 25 हेल्थ वर्कर्स को लगाया गया वैक्सीन

कार्यक्रम में आईओसी राजोला के स्टेशन प्रबंधक मयंक खरे ने कहा कि विकसित देशों की श्रेणी में आने का एक ही आधार है वो है शिक्षा. ऐसे मे जरूरी है कि शिक्षा की अलख जगाई जाए.
इस दौरान ऐसी के वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मीणा सहायक प्रबंधक हरीश शर्मा राजोला वरिष्ठ प्रचालन अभिन्न अभियंता सुमित शर्मा सहायक निर्देशक शिक्षा विभाग महेंद्र नानीवाल, प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा, चुन्नीलाल,जगदीश सुमन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. थानाधिकारी गिरधर सिंह के नेतृत्व में मारवाड़ क्षेत्र की सरोकार स्वयंसेवी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के सहयोग के साथ मौके पर समझाइश कर उनके चेहरे पर मास्क लगवाए गए. इस साथ ही मारवाड़ जंक्शन में ही गो पुत्र सेना पाली के जिलाध्यक्ष धनराज प्रजापत और भामाशाह के सहयोग से एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया गया.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. थानाधिकारी गिरधर सिंह के नेतृत्व में मारवाड़ क्षेत्र की सरोकार स्वयंसेवी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के सहयोग के साथ मौके पर समझाइश कर उनके चेहरे पर मास्क लगवाए गए.

साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा की ओर से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचने के नियम बताए गए. इसी प्रकार बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन के आह्वान के बाद साई संस्था की ओर पार्किंग के बोर्ड लगावाए गए.

पढ़ेंः राजस्थान के इन 7 जिलों में आज से शुरू होगा #CoronaVaccine का ड्राई रन

उधर, मारवाड़ जंक्शन में ही गो पुत्र सेना पाली के जिलाध्यक्ष धनराज प्रजापत और भामाशाह के सहयोग से एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया गया. मारवाड़ जंक्शन तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत ने बताया की भामाशाह मांगीलाल सोयल दुदोड़ ने 31 हजार रुपये योदान दिया.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के बोरनाडी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय एक नया रंगरूप में नजर आने लगा है. क्षेत्र के दानदाताओं के साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने भी इस में अपना योगदान दिया.

समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र राठौड़ ने कहा कि मारवाड़ कि धरा में दानदाताओं की कमी नहीं है. उनके प्रयासों से ही क्षेत्र के विद्यालयों में निर्माण करवाए जा रहे हैं.
डीपीसी प्रकाश चंद सिंघाडिया ने बताया कि सरकार की ओर से कई योजना संचालित कि जा रही है जिनका पूरा फायदा गांवों तक पहुंचाया जाएगा.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सेंदड़ा के महाप्रबंधक एम आर शेनाई ने कहा कि IOC शुरू से ही शिक्षा पर खर्च करती आई है. IOC की मंशा होती है कि जहां पर भी पंप स्टेशन होते है उस क्षेत्र के गांव के विकास में भी हिस्सेदारी निभाते हैं. इसी कड़ी में बोरनाडी में 34 लाख की लागत से दो बड़े कक्षाओं का निर्माण करवाया गया है.

पढ़ेंः बीकानेर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 25 हेल्थ वर्कर्स को लगाया गया वैक्सीन

कार्यक्रम में आईओसी राजोला के स्टेशन प्रबंधक मयंक खरे ने कहा कि विकसित देशों की श्रेणी में आने का एक ही आधार है वो है शिक्षा. ऐसे मे जरूरी है कि शिक्षा की अलख जगाई जाए.
इस दौरान ऐसी के वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मीणा सहायक प्रबंधक हरीश शर्मा राजोला वरिष्ठ प्रचालन अभिन्न अभियंता सुमित शर्मा सहायक निर्देशक शिक्षा विभाग महेंद्र नानीवाल, प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा, चुन्नीलाल,जगदीश सुमन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. थानाधिकारी गिरधर सिंह के नेतृत्व में मारवाड़ क्षेत्र की सरोकार स्वयंसेवी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के सहयोग के साथ मौके पर समझाइश कर उनके चेहरे पर मास्क लगवाए गए. इस साथ ही मारवाड़ जंक्शन में ही गो पुत्र सेना पाली के जिलाध्यक्ष धनराज प्रजापत और भामाशाह के सहयोग से एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया गया.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. थानाधिकारी गिरधर सिंह के नेतृत्व में मारवाड़ क्षेत्र की सरोकार स्वयंसेवी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के सहयोग के साथ मौके पर समझाइश कर उनके चेहरे पर मास्क लगवाए गए.

साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा की ओर से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचने के नियम बताए गए. इसी प्रकार बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन के आह्वान के बाद साई संस्था की ओर पार्किंग के बोर्ड लगावाए गए.

पढ़ेंः राजस्थान के इन 7 जिलों में आज से शुरू होगा #CoronaVaccine का ड्राई रन

उधर, मारवाड़ जंक्शन में ही गो पुत्र सेना पाली के जिलाध्यक्ष धनराज प्रजापत और भामाशाह के सहयोग से एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया गया. मारवाड़ जंक्शन तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत ने बताया की भामाशाह मांगीलाल सोयल दुदोड़ ने 31 हजार रुपये योदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.