पाली. निकाय चुनाव अब पूरी तरह से संपन्न हो चुके हैं. पाली नगर परिषद में चेयरमैन वाइस चेयरमैन और सभी पार्षदों ने अपनी शपथ ले ली है. इसके साथ ही नया बोर्ड भी बन चुका है. इस बार भी पाली में भाजपा ने ही अपना बोर्ड बनाया है. इस बार फिर से कांग्रेस को विपक्ष में बैठकर ही संतुष्टि करनी होगी. ऐसे में भाजपा का यह नवनिर्वाचित बोर्ड गत बोर्ड के अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है.
पाली में गत बोर्ड की ओर से कई विकास कार्यों के दावे किए जा रहे हैं. अगर पाली के पूर्व चेयरमैन महेंद्र बोहरा की माने तो उन्होंने पाली शहर में सभी चौराहों को सुंदरीकरण करना, सभी उद्यानों को हरा-भरा बनाना और शहर की कई सड़कों के नवीनीकरण करने के दावे किए गए हैं. लेकिन इन्हीं के बीच बोहरा का यह भी कहना है कि पाली शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए उनके बोर्ड की ओर से कई काम अधूरे भी रह गए हैं. जिसमें पाली शहर में सबसे बड़ी समस्या लोगों को उनके प्लॉटों के पट्टे जारी करने में आती है.
पढ़ेंः पाली में आचार सहिंता हटी, अब हो सकेंगे विकास कार्य
इसके साथ ही पाली में कई ऐसे उद्यान है जो अभी तक पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाए और पाली की क्षतिग्रस्त सड़कों का काम कई जगह पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में बोहरा ने अब नवनिर्वाचित बूथ पर पाली के अधूरे कामों को पूरा करने की जिम्मेदारी डाल दी है. पाली के वर्तमान नवनिर्वाचित चेयरमैन रेखा भाटी की माने तो रेखा भाटी ने पाली शहर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए सभी प्रयास करने की बात कही है, जो पिछली भाजपा बोर्ड ने अधूरे छोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के गत बोर्ड ने पाली को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया और इन सभी प्रयासों में अगर कोई कमी रह गई है तो इस बार भाजपा का यह बोर्ड पाली में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेगा. जिससे जनता का विश्वास इनके बोर्ड पर बना रहे.
रेखा भाटी ने बताया कि पाली के सड़कों की स्थितियां काफी खराब है. जिस कारण से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके बोर्ड का पहला लक्ष्य पाली शहर के 65 वार्डों की सभी सड़कों को बेहतर बनाना होगा. जिससे कि पाली शहर में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसके बाद में उन्होंने पाली में अन्य सभी कार्य जो गत बोर्ड ने अधूरे छोड़ दे उन सभी को पूरा करने का दावा किया है.