पाली. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में एक बार फिर से पाली ने अपना नाम किया है. स्वच्छता एप के माध्यम से लोगों की ओर से की गई शिकायतों का समय पर निस्तारण, एजेंसी रिस्पॉन्स और यूजर फीडबैक को देखते हुए पाली जिले के सुमेरपुर नगर पालिका को भारत में प्रथम स्थान दिया गया है. यह पहला मौका है जब पाली की कोई नगरपालिका स्वच्छता के मामले में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सुमेरपुर नगर पालिका को 196.61 स्कोर मिला है.
पढ़ें- CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सुमेरपुर नगर पालिका को रजिस्ट्रेशन के लिए 75 पॉइंट, एजेंसी रिस्पॉन्स के लिए 21.28 पॉइंट और यूजर फीडबैक के लिए 78.95 पॉइंट दिया गया है. इससे पाली के सुमेरपुर नगर पालिका ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
स्वच्छता एप की मदद से सर्वाधिक शिकायतों का निस्तारण किया गया. जिसके कारण ही सुमेरपुर नगर पालिका को देश में सिरमौर का दर्जा दिया गया है. सफाई संबंधी शिकायतों का सुमेरपुर नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से तुरंत निस्तारण किया गया. एप के माध्यम से 1500 लोगों ने स्वच्छता संबंधी शिकायत अपलोड की थी, जिसका निस्तारण नगरपालिका की ओर से किया गया. इसके चलते 1473 लोगों ने नगर पालिका के कार्य पर संतुष्टि जताई थी.