पाली. जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव में सोमवार को एक छात्र ने खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर तखतगढ़ थाने पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से निचे उतारा और मोर्चरी भिजवाया.
पढ़ेंः खराब सड़क होने के बाद भी वसूला जा रहा टोल, विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध
पुलिस ने इस आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ करने की भी कोशिश की, लेकिन परिजनों ने इस संबंध में पूरी तरह से अनभिज्ञता जताई. परिजनों का कहना था कि मृतक 3 दिन पहले घर आया था और सभी से खुशमिजाज तरीके से ही बात कर रहा था.
तखतगढ़ थाना पुलिस के अनुसार पावा निवासी विक्रमसिंह पुत्र नाथूसिंह जयपुर में बीएससी प्रथम वर्ष में अध्यनरत था. तीन दिन पहले वह जयपुर से घर लौटा है. मृतक के पिता जयपुर में ही रहते है. सोमवार को मृतक की मां घर से बाहर गई थी. पीछे उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस घटना की जानकारी मृतक की मां के घर लौटने पर मिली. आत्महत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पुलिस ने मृतक के शव को तखतगढ़ मोर्चरी में रखवाया है. जहां मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस मृतक के आत्महत्या करने के कारणों की भी जांच कर रही है.