ETV Bharat / state

पाली में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात, उफान पर कई बांध...घरों में घुस रहा पानी - घरों में घुस रहा पानी

पाली जिले में लगातर बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घूस रहा है. वहीं कई बांध भी अब ओवर फ्लो हो रहे हैं और पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

Water entering houses in pali, पाली में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:34 PM IST

पाली. जिले में तीसरे दिन भी बारिश का दौर नहीं थम रहा है. शुक्रवार की रात को भी लगातार बारिश का दौर बरकरार रहा. लगातार हुई इस बारिश के चलते पाली के कई बांध ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं. वहीं पाली की कई बस्तियों में बरसात का पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब पाली की की बस्तियों के लोगो ने अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया है.

पाली में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात, उफान पर कई बांध...घरों में घुस रहा पानी

पाली का नया गांव, पठान कॉलोनी, रामदेव रोड, रजत नगर, मोची कॉलोनी, आशापुरा नगर सहित खोडिया बालाजी के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. पाली में पिछले 24 घण्टे की बात करें तो पाली शहर में 92 एमएम, बाली 101 एमएम, देसूरी 94 एमएम, मारवाड़ जंक्शन 95 एमएम, सोजत 119 एमएम, रायपुर 47 एमएम, जैतारण 99 एमएम, रोहट 113,सुमेरपुर 49 एमएम ओर रानी में 82 एमएम बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: 13 साल में पहली बार भारत-पाक की कड़वाहट के चलते थार एक्सप्रेस रद्द

वहीं जवाई बांध का गेज 30.60 फ़ीट, सेई बांध 5.5 मीटर पहुंच है। वही रायपुर बांध, फुलाद बांध, लाडिया, बांडी नेहड़ा बांध ओवर फ्लो होकर बह रहे है.

पाली. जिले में तीसरे दिन भी बारिश का दौर नहीं थम रहा है. शुक्रवार की रात को भी लगातार बारिश का दौर बरकरार रहा. लगातार हुई इस बारिश के चलते पाली के कई बांध ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं. वहीं पाली की कई बस्तियों में बरसात का पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब पाली की की बस्तियों के लोगो ने अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया है.

पाली में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात, उफान पर कई बांध...घरों में घुस रहा पानी

पाली का नया गांव, पठान कॉलोनी, रामदेव रोड, रजत नगर, मोची कॉलोनी, आशापुरा नगर सहित खोडिया बालाजी के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. पाली में पिछले 24 घण्टे की बात करें तो पाली शहर में 92 एमएम, बाली 101 एमएम, देसूरी 94 एमएम, मारवाड़ जंक्शन 95 एमएम, सोजत 119 एमएम, रायपुर 47 एमएम, जैतारण 99 एमएम, रोहट 113,सुमेरपुर 49 एमएम ओर रानी में 82 एमएम बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: 13 साल में पहली बार भारत-पाक की कड़वाहट के चलते थार एक्सप्रेस रद्द

वहीं जवाई बांध का गेज 30.60 फ़ीट, सेई बांध 5.5 मीटर पहुंच है। वही रायपुर बांध, फुलाद बांध, लाडिया, बांडी नेहड़ा बांध ओवर फ्लो होकर बह रहे है.

Intro:पाली. जिले में तीसरे दिन भी बरसात का दौर नही थम रहा है। शुक्रवार की रात को भी लगातार बारिश का दौर बरकरार रहा। लगातार हुई इस बारिश के चलते पाली के कई बांध ओवर फ्लो होकर बह रहे है। वही पाली की कई बस्तियों में बरसात का पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब पाली की की बस्तियों के लोगो ने अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया है। पाली का नया गांव, पठान कॉलोनी, रामदेव रोड, रजत नगर, मोची कॉलोनी, आशापुरा नगर सहित खोडिया बालाजी के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है।


Body:पाली में पिछले 24 घण्टे की बात करे तो पाली शहर में 92 एमएम, बाली 101 एमएम, देसूरी 94 एमएम, मारवाड़ जंक्शन 95 एमएम, सोजत 119 एमएम, रायपुर 47 एमएम, जैतारण 99 एमएम, रोहट 113,सुमेरपुर 49 एमएम ओर रानी में 82 एमएम बारिश दर्ज की गई। वही जवाई बांध का गेज 30.60 फ़ीट, सेई बांध 5.5 मीटर पहुंच है। वही रायपुर बांध, फुलाद बांध, लाडिया, बांडी नेहड़ा बांध ओवर फ्लो होकर बह रहे है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.