पाली. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह के आदेश और सोजत व्रता अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार के सुपरविजन में हत्याकांडों के खुलासों के लिए विषेश अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सिरियारी पुलिस ने गूगलिया गांव में हुई युवक की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में युवक का चाचा ही अपने भतीजे का हत्यारा निकला. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के चाचा नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, मृतक के परिजनों ने थाने में दी रिपोर्ट में भी नारायण सिंह पर हत्या का शक जताया था. उसके बाद पुलिस को मुखबिरों की सूचना और परिजनों के बयानों के आधार पर नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद जब पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः पाली में कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव
फिलहाल, पुलिस ने हत्यारे चाचा के जुर्म कबूल करने के बाद धारा 302 के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहीं, पुलिस के इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने पर मृतक के परिजनों काफी खुश हैं. उन्होंने अब दोषी चाचा को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.
पालीः राणावास जैन मंदिर में हुई चोरी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
पाली. जिले की सिरियारी पुलिस ने रविवार को राणावास गांव के जैन मंदिर में हुई चोरी के मुख्य आरोपी गोविंद पुत्र भंवर लाल निवासी चेलावास को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की गईं मूर्तियां, जर्मन थाली और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.
सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि, 10 फरवरी को राणावास जैन मंदिर में चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले दिनेश पुत्र पप्पूराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस चोरी का मुख्य आरोपी गोविंद फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर गोविंद ने बताया कि, चोरी किया गया सारा सामान उसी के कमरे में रखा हुआ है. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि, चोरी में शामिल एक और आरोपी विजय निवासी राणावास अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.