पाली. जिले में लोग सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें इसके लिए हर विभाग को सख्त होना पड़ेगा. पुलिस जिला प्रशासन और आरटीओ इन सभी को सामंजस्य से कार्य करते हुए सड़क नियमों की पालना और लापरवाह वाहनों के खिलाफ सख्ती दिखानी होगी. तभी सड़क हादसों में कटौती की जा सकेगी और लोगों की जान बचाई जा सकेगी.
शुक्रवार को इन सभी निर्देशों के साथ में राजस्थान परिवहन विभाग के सचिव नवीन जैन ने पाली अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली. उन्होंने परिवहन सड़क सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर पुलिस अधिकारियों जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवं आरटीओ अधिकारियों से चर्चा की.
अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस की मीटिंग पाली जिला मुख्यालय पर हुई. जिसकी अध्यक्षता पाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी की ओर से की गई. इस बैठक में पुलिस, नगर परिषद व आरटीओ के सभी अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में आरटीओ की ओर से वाहनों पर लगाए जा रहे जुर्माने और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली गई.
पढ़ें- प्यार का अंजाम ऐसा भीः एक ही गोली से तय किया था मरना, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गिरफ्तार
उसके बाद पुलिस की ओर से यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्य और सख्ती को लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी से लोगों में सड़क सुरक्षा की जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे सभी अभियानों के बारे में जानकारी ली. सचिव जैन ने सभी अधिकारियों से कहा कि जितना हो लोगों को सड़क नियमों की पालना करवाने एवं हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना होगा यही अधिकारियों को पहला लक्ष्य रखना होगा.