ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पाली पहुंचीं संगीता बेनीवाल, अधिकारियों संग की बैठक - Sangeeta Beniwal has a meeting with officers

कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए पाली में तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. मंगलवार को जिले में इसे लेकर अफसरों की तैयारियों का जायजा लेने बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल पाली पहुंचीं और जानकारी ली.

कोरोना की तीसरी लहर,  संगीता बेनीवाल पाली पहुंची , third wave of corona, Sangeeta Beniwal reached Pali
संगीता बेनीवाल ने पाली पहुंचकर लिया जायजा
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 2:43 PM IST

पाली. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर पाली जिले में भी तैयारयां तेजी से शुरू हो चुकी हैं. बच्चों में संक्रमण का प्रभाव रोकने की हो रही इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल पाली पहुंचे. एक दिवसीय दौरे के तहत बेनीवाल ने बांगड़ अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया.

पढ़ें: कोरोना काल मे निजी संस्था दे रही जरूरतमंदों को राशन किट, अब तक 4000 किये वितरित

इसके बाद उन्होंने पाली मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पाली के सभी अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है किसी भी हालात में बच्चों को इस संक्रमण से बचाना होगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पाली जिला कलेक्टर अंशदीप, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक वर्मा, बांगड़ अस्पताल पीएमओ डॉक्टर रफीक कुरैशी व डॉक्टर आरके विश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले राज्य कर्मचारियों के परिजनों को अविलंब मुआवजा दे सरकार

जयपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले राज्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की मांग की है. महासंघ का कहना है कि कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों की मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत का कारण दूसरा बताकर उन्हें मुआवजे से वंचित किया जा रहा है.

पाली. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर पाली जिले में भी तैयारयां तेजी से शुरू हो चुकी हैं. बच्चों में संक्रमण का प्रभाव रोकने की हो रही इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल पाली पहुंचे. एक दिवसीय दौरे के तहत बेनीवाल ने बांगड़ अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया.

पढ़ें: कोरोना काल मे निजी संस्था दे रही जरूरतमंदों को राशन किट, अब तक 4000 किये वितरित

इसके बाद उन्होंने पाली मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पाली के सभी अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है किसी भी हालात में बच्चों को इस संक्रमण से बचाना होगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पाली जिला कलेक्टर अंशदीप, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक वर्मा, बांगड़ अस्पताल पीएमओ डॉक्टर रफीक कुरैशी व डॉक्टर आरके विश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले राज्य कर्मचारियों के परिजनों को अविलंब मुआवजा दे सरकार

जयपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले राज्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की मांग की है. महासंघ का कहना है कि कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों की मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत का कारण दूसरा बताकर उन्हें मुआवजे से वंचित किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.