पाली. जिले के सबसे बड़ी बांगड़ कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर सोमवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर हंगामा किया गया. पहले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे कॉलेज परिसर में घूम कर नारेबाजी की. उसके बाद प्राचार्य के कमरे के आगे भी नारेबाजी करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द छात्रों की समस्या हल करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कॉलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देगा तो एबीवीपी की ओर से कॉलेज में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बांगड़ कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार छात्र संगठनों की ओर से कॉलेज में हंगामा किया जा चुका है.
सोमवार को एबीवीपी की ओर से हुए इस हंगामे में कॉलेज की लाइब्रेरी सुधारने, खेल मैदान में सुविधाओं का विस्तार करने, कॉलेज भवन की साफ-सफाई, विद्यार्थियों के लिए नई किताबों की खरीद और कक्षाओं के लिए स्टाफ की पूर्ति करने की मांग की गई है. इसके साथ ही गत दिनों कॉलेज में व्याख्याता की ओर से संविदा पर लगी महिला व्याख्याता के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले को लेकर भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने व्याख्याता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कॉलेज प्राचार्य से ही मांग की है. वहीं, करीब आधे घंटे तक बांगड़ कॉलेज में चले इस हंगामे की सूचना मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन कॉलेज स्टाफ की ओर से किसी भी प्रकार की पुलिस को शिकायत नहीं की गई.