ETV Bharat / state

ठग्स इन राजस्थानः मीडियाकर्मी बन करते थे रैकी, फिर रात के अंधेरे में बनाते थे घरों को निशाना, 150 वारदातें कबूली

शातिर चोर क्षेत्र में 20 दिन से एक महीने तक रैकी करते थे. उसके बाद में एक साथ कई-कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते.

पुलिस की गिरफ्त में गिरोह के सदस्य
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 6:19 PM IST

पाली. रास थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सभी सदस्य मध्य प्रदेश के नीमच क्षेत्र के हैं. इन चोरों ने राजस्थान के कई स्थानों में लगभग 150 वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस पूछताछ में आठों आरोपियों ने बताया कि वह लोग क्षेत्र में 20 दिन से एक महीने तक रैकी करते थे. उसके बाद में एक साथ कई-कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते. गिरोह के लोग इतने शातिर थे कि 6 माह तक उस क्षेत्र में वापस नहीं लौटते थे. पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य लोगों को गुमराह करने के लिए अपने साथ टीवी चैनल की आईडी और बूम का भी उपयोग करते थे.

वीडियो
undefined

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टीवी चैनल की माइक आईडी और एक टवेरा कार बरामद की है. अब पुलिस आरोपियों से राजस्थान अन्य प्रदेशों में की गई वारदातों का के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने शुरूआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे इस तरह राजस्थान में करीब 150 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि गत दिनों रास क्षेत्र के कई गांव में एक साथ कई घरों के ताले टूटे थे. यह वारदातें लगातार हो रही थी जिसके चलते राजस्थान पुलिस और साइबर एक्सपर्ट ने इस गिरोह को ट्रेस कर लिया. कई दिनों तक पुलिस ने गैंग का पीछा किया और मंगलवार को साक्ष्यों के साथ पूरी गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलसि ने गिरोह के सरगना प्रदीप बांछड़ा समेत हेमंत सोनी, गोपाल लाल बाछड़ा, संजय बांछड़ा, रवि सिंह बांछड़ा, बन्ने सिंह बांछड़ा जगदीश बांछड़ा और गोपाल बांछड़ा को गिरफ्तार किया है.

undefined

पाली. रास थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सभी सदस्य मध्य प्रदेश के नीमच क्षेत्र के हैं. इन चोरों ने राजस्थान के कई स्थानों में लगभग 150 वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस पूछताछ में आठों आरोपियों ने बताया कि वह लोग क्षेत्र में 20 दिन से एक महीने तक रैकी करते थे. उसके बाद में एक साथ कई-कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते. गिरोह के लोग इतने शातिर थे कि 6 माह तक उस क्षेत्र में वापस नहीं लौटते थे. पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य लोगों को गुमराह करने के लिए अपने साथ टीवी चैनल की आईडी और बूम का भी उपयोग करते थे.

वीडियो
undefined

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टीवी चैनल की माइक आईडी और एक टवेरा कार बरामद की है. अब पुलिस आरोपियों से राजस्थान अन्य प्रदेशों में की गई वारदातों का के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने शुरूआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे इस तरह राजस्थान में करीब 150 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि गत दिनों रास क्षेत्र के कई गांव में एक साथ कई घरों के ताले टूटे थे. यह वारदातें लगातार हो रही थी जिसके चलते राजस्थान पुलिस और साइबर एक्सपर्ट ने इस गिरोह को ट्रेस कर लिया. कई दिनों तक पुलिस ने गैंग का पीछा किया और मंगलवार को साक्ष्यों के साथ पूरी गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलसि ने गिरोह के सरगना प्रदीप बांछड़ा समेत हेमंत सोनी, गोपाल लाल बाछड़ा, संजय बांछड़ा, रवि सिंह बांछड़ा, बन्ने सिंह बांछड़ा जगदीश बांछड़ा और गोपाल बांछड़ा को गिरफ्तार किया है.

undefined
Intro:- मीडया का कार्ड व बूम दिखाकर करते थे गुमराह


पाली. रास थाना पुलिस ओर पाली साइबर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के सभी सदस्य मध्य प्रदेश के नीमच क्षेत्र के हैं। इन चोरों ने राजस्थान के कई स्थानों में लगभग 150 वारदातों को अंजाम दिया है पुलिस की शुरुआती पूछताछ में गिरफ्त में आए 8 आरोपियों ने बताया कि वह लोग क्षेत्र में 20 दिन से 1 माह तक रिकी करते थे। उसके बाद में एक साथ कई कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद क्षेत्र से फरार हो जाते। और 6 माह तक क्षेत्र में नहीं लौटते थे। पुलिस ने बताया इस चोर गिरोह ने लोगों को गुमराह करने के लिए अपने साथ टीवी चैनल की आईडी और बूम का भी उपयोग किया है। पुलिस ने आरोपी तो से टीवी चैनल की आईडी टवेरा कार बरामद की है। अब पुलिस आरोपियों से राजस्थान अन्य प्रदेशों में की गई वारदातों का के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।


Body: पुलिस ने बताया कि गत दिनों रास क्षेत्र के कई गांव में एक साथ कई घरों के ताले टूटे थे। यह वारदातें लगातार हो रही थी इसको लेकर राजस्थान पुलिस और साइबर एक्सपर्ट में इस गिरोह को ट्रेस किया और कई दिनों तक इनकी जानकारी जुटाई उसके बाद में इसकी गिरोह को मंगलवार को गिरफ्तार किया पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह में गिरोह का सरगना प्रदीप बांछड़ा हेमंत सोनी गोपाल लाल बाछड़ा संजय बांछड़ा रवि सिंह बांछड़ा बनने सिंह बांछड़ा जगदीश बांछड़ा गोपाल बांछड़ा को गिरफ्तार किया है

समाचार में पुलिस अधीक्षक की बाईट मोजो से भेजी है

आरोपितों के विजवल ftp से भेजे हैं।

13-02-2019_PALI_GAING_PRAVEENSINGH


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.