जैतारण (पाली). जिले के जैतारण में महिला के गले से सोने की कंठी तोड़ने का मामला सामने आया है. घटना कानावास गांव की है. 65 वर्षीय महिला अपने खेत से वापस लौट रही थी तभी रास्ते में दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और महिला को बातों में उलझाकर उसके गले से सोने की कंठी तोड़ कर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. झपटमार अभी पुलिस की गिरफ्तर से दूर हैं.
क्या है पूरा मामला...
कानावास गांव की बिदामी देवी जिनकी उम्र 65 साल है. अपने खेत पर बुधवार शाम को पशुओं के लिए चारा लाने गई थी. खेत से लौटते समय महिला को दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रोका और किसी खेत पर जाने का रास्ता पूछने लगे. दोनों युवकों ने महिला को बातों में उलझाकर मौका पाते ही सोने की कंठी तोड़ कर भाग गए. वृद्ध महिला मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन जब तक मदद के लिए ग्रामीण पहुंचते बदमाश फरार हो चुके थे.
पढ़ें: दिन भर सड़क किनारे बेसुध पड़ी रही महिला, भूख से बिलखते रहे 5 मासूम...
जिसके बाद परिवार जनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में लिखवाई. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की लेकर बदमाशों को पकड़ने में सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी. सोने की कंठी जो चोरी हुई है तकरीबन 2 से ढ़ाई तौले की थी. गांवों में महिलाएं कंठी पहनती हैं. जो पारंपरिक आभूषण है. अक्सर कंठी चोरी होने की खबरे आती रहती हैं. कभी महिलाओं के हाथ-पैर काट के भी चोर सोने की कंठी, चांदी के आभूषण चोरी कर लेते हैं. अक्सर देखा गया है कि झपटमार बुजुर्ग महिलाओं को बातों में फंसाकर वारदात को अंजाम देते हैं.