पाली. अक्टूबर महीने के शुरु होते ही देश भर में सर्दी ने भी दसतक दे दी है. लेकिन मानसून का असर अभी भी पाली में देखने को मिला रहा है. जिले में शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी. जिसके बाद से तापमान में भारी गिरावट हुई. जहां, दिन का तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो, वहीं रात का तापमान 17.2 सेल्सियस डिग्री पर जा पहुंचा.
जिल में हुई बारिश से एक किसानों ने राहत की सांस भी ली है. इस समय खेतों में रबी की फसल की बुआई शुरु हो चुकी है. ऐसे में शनिवार को हुई बारिश फसल के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. इस बारिश से खेतों में नमी और आद्रता बढ़ेगी. जिससे अंकुरित बीज जल्दी बाहर आ जाएगा.
ये भी पढे़ंः जवाई बांध के पानी वितरण का विवाद गहराया, संभागीय आयुक्त ने कहा- किसी को नहीं होगी समस्या
खरीफ की फसल को हुआ नुकसान..
शनिवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश एक तरफ जहां रबी की फसल के लिए उपयोगी साबित होगी. तो वहीं, खरीफ की फसल को इससे काफी नुकसान हुआ है. खेतों में कटी हुई पड़ी खरीफ की फसल बारिश में पूरी तरह से भीग गई हैं. जिले के किसानों ने तिलहन को काटने के बाद खेतों में रखा हुआ है. ऐसे में इस बारिश से तिल की फसल को भारी नुकसान होगा. वहीं, ज्वार भी भीग जाने से काली पड़ जाएगी, जिससे इसे बाजार में अच्छा भाव नहीं मिलेगा.