ETV Bharat / state

पाली: अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:10 PM IST

पाली के मारवाड़ जंक्शन में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कस्बे के लोगों ने बाइक रैली निकाल कर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया. मारवाड़ संघर्ष मंच के साथ मिलकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सहायक अभियन्ता के सामने अपनी समस्याएं रखी. इस पर सहायक अभियन्ता ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

Protest for unannounced power cuts,  अघोषित बिजली कटौती पर विरोध, pali news
अघोषित बिजली कटौती पर विरोध प्रदर्शन

मारवाड जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन में इस भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से कस्बे के लोग परेशान हैं. अचानक बिजली चले जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कस्बे के लोगों ने मारवाड़ संघर्ष मंच के साथ मिलकर विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया और बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की.

बता दें कि, कस्बे के लोगों ने मारवाड़ संघर्ष मंच के बैनर तले आउवा रोड से विद्युत विभाग कार्यालय तक बाइक रैली निकाली. रैली के रूप में डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियन्ता के मुख्य प्रवेश द्वार का घेराव किया. साथ ही वहां अघोषित बिजली कटौती को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. लोगों ने कहा कि, इस गर्मी के बीच बिना बताए बिजली की कटौती करने से उन्हें परेशान होना पड़ता है. विभाग की ओर से इस संबंध में किसी प्रकार की पूर्व जानकारी भी नहीं दी जाती. लोगों ने आधे घंटे तक धूप में बैठकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें: पाली में 2 मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मृतकों की संख्या हुई 15

वहीं, लोगों के नाराजगी जाहिर करने के बाद डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता आरएस हाडा बाहर आए और संघर्ष मंच के साथ समझाइश की. बिजली कटौती को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर सहायक अभियन्ता ने कहा कि, पिछले कई दिनों से मेंटेनेंस के कार्यों, तेज गर्मी, वोल्टेज की समस्या के कारण कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो गई थी. अब विभाग ने मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया है. साथ ही यह आश्वासन दिया कि, प्राकृतिक आपदा, तेज आंधी और बरसात को छोड़कर अघोषित बिजली कटौती नहीं की जाएगी. कहीं फाल्ट होने पर पूर्व सूचना देकर ही बिजली कटौती की जाएगी.

ये पढ़ें: ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध दूसरे दिन भी रहा जारी, प्रदेश स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी

अन्य समस्याओं पर भी हुई चर्चा

सहायक अभियन्ता से शिकायत के दौरान कस्बेवासियों ने कई अन्य समस्याएं भी बताई. जिन्हें ठीक करने की बात कही गई. इनमें उपभोक्ता की समस्या ठीक करने के लिए एक निश्चित समय तय किया गया. कस्बे के विभिन्न स्थानों पर वोल्टेज और लोड बढ़ाने के लिए ट्रांसफार्मर बढ़ाने के विषय पर चर्चा की गई. संघर्ष मंच के अध्यक्ष शैलेश वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर आ रही बिजली की समस्या को बताते हुए इन्हें ठीक करने की बात कही.

मारवाड जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन में इस भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से कस्बे के लोग परेशान हैं. अचानक बिजली चले जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कस्बे के लोगों ने मारवाड़ संघर्ष मंच के साथ मिलकर विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया और बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की.

बता दें कि, कस्बे के लोगों ने मारवाड़ संघर्ष मंच के बैनर तले आउवा रोड से विद्युत विभाग कार्यालय तक बाइक रैली निकाली. रैली के रूप में डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियन्ता के मुख्य प्रवेश द्वार का घेराव किया. साथ ही वहां अघोषित बिजली कटौती को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. लोगों ने कहा कि, इस गर्मी के बीच बिना बताए बिजली की कटौती करने से उन्हें परेशान होना पड़ता है. विभाग की ओर से इस संबंध में किसी प्रकार की पूर्व जानकारी भी नहीं दी जाती. लोगों ने आधे घंटे तक धूप में बैठकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें: पाली में 2 मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मृतकों की संख्या हुई 15

वहीं, लोगों के नाराजगी जाहिर करने के बाद डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता आरएस हाडा बाहर आए और संघर्ष मंच के साथ समझाइश की. बिजली कटौती को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर सहायक अभियन्ता ने कहा कि, पिछले कई दिनों से मेंटेनेंस के कार्यों, तेज गर्मी, वोल्टेज की समस्या के कारण कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो गई थी. अब विभाग ने मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया है. साथ ही यह आश्वासन दिया कि, प्राकृतिक आपदा, तेज आंधी और बरसात को छोड़कर अघोषित बिजली कटौती नहीं की जाएगी. कहीं फाल्ट होने पर पूर्व सूचना देकर ही बिजली कटौती की जाएगी.

ये पढ़ें: ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध दूसरे दिन भी रहा जारी, प्रदेश स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी

अन्य समस्याओं पर भी हुई चर्चा

सहायक अभियन्ता से शिकायत के दौरान कस्बेवासियों ने कई अन्य समस्याएं भी बताई. जिन्हें ठीक करने की बात कही गई. इनमें उपभोक्ता की समस्या ठीक करने के लिए एक निश्चित समय तय किया गया. कस्बे के विभिन्न स्थानों पर वोल्टेज और लोड बढ़ाने के लिए ट्रांसफार्मर बढ़ाने के विषय पर चर्चा की गई. संघर्ष मंच के अध्यक्ष शैलेश वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर आ रही बिजली की समस्या को बताते हुए इन्हें ठीक करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.