पाली. शहर में पुलिस की ओर से लगातार लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का जो कारवां चल रहा है. उससे पाली के यातायात व्यवस्थाओं में काफी सुधार आया है. लेकिन, पुलिस की यह कार्रवाई अब पुलिस के लिए ही गले की फांस बनती जा रही है. पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में यही हालात देखने को मिल रहे हैं. ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा वाहनों को लेकर कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- चूरू: रेंज IG ने तारानगर थाने में स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण
जब्त वाहन बने पुलिस के लिए सिरदर्दी
ऐसे में पुलिस की ओर से कई वाहनों के लाइसेंस व कागजात नहीं होने से उन्हें थाने में जब्त किया गया. लेकिन, पुलिस की समस्या ऐसी है कि पुलिस थाने के पास उपयुक्त जगह नहीं होने से इन सभी जब्त वाहनों को थाने परिसर में ही रखना पड़ रहा है. आलम ये है कि अभी थाने में तैनात जांच अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए भी अब जगह नहीं रही है. वहीं थाना प्रभारी के केबिन के आगे भी अब वाहनों का जमावड़ा हो चुका है. ऐसे में पुलिस के लिए यह कार्रवाई एक प्रकार से गले की फांस बनता जा रहा है.
थाने के पास वाहनों को रखने की समस्या
पुलिस अधिकारियों की मानें तो पानी में यातायात व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पाली पुलिस की ओर से काफी कार्रवाई हुई. लेकिन, सबसे बड़ी पाली पुलिस के समस्या यह है कि पाली के 3 शहरी थानों के पास उपयुक्त जमीन नहीं है. ऐसे में थानों में कार्रवाई के बाद में वाहनों को रखने के लिए भी उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- जयपुरः IPS रुपिंदर सिंह ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, देश का नाम किया रोशन
वाहनों के खिलाफ कार्रवाई चुनौतीपूर्ण
पाली का ट्रांसपोर्ट नगर थाना महज एक हॉल में चल रहा है. ऐसे में पुलिस धरपकड़ की कार्रवाई तो कर लेती है, लेकिन जब उन्हें लेकर आती है तो उन वाहनों को थाने के अंदर ही रखना पड़ता है. ऐसे में पुलिस के सामने इन वाहनों पर कार्रवाई करना भी एक बड़ा चुनौती भरा कार्य रहता है.