सोजात (पाली). सोजत थाना क्षेत्र के NH 162 पर शहीद पेट्रोल पम्प के पास बुधवार रात एक निजी बस और कन्टेनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज किया गया है. वहीं, 4 गंभीर रुप से घायल है जिन्हें सोजत से पाली रैफर किया गया है.
बता दें कि घटना की सूचना पर सोजत थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती करावाया. वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही को सुचारू करवाया.
ये पढें: पाली में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 'प्लास्टिक ना बाबा ना' अभियान
बता दें कि निजी बस जयपुर से सिरोही जा रही थी. वहीं कंटेनर में मारुति की कारें भरी थी जो कि पुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई. रात के समय कंटेनर चालक को नींद की झपकी आ गई थी. जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके निजी बस से टकरा गया और ये हादसा हो गया. हादसे के बाद कंटेनर सड़क किनारे पलट गया. वहीं पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये पढें: पाली में गांधी जयंती पर भी धड़ल्ले से बिक रही शराब
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में घायल सिरोही से नेतिराम, चन्द्रपाल नबारा, जितेन्द्र सिंह, ममता विरझाड़ोली, कुड़की देवी, किशन सिंह, केऊ देवी, जयपुर के शिवदासपुरा से चन्द्रमोहन, झुंझुनू से महेन्द्र सिंह, धौलपुर से देवेन्द्र सिंह, किशनगड़ से रविन्द्र सिंह, श्री माधोपुर से समुन्दर सिंह और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ अर्जुन सिंह देवता घायल हुए है. जिनका इलाज सोजत अस्पताल में जारी है.