ETV Bharat / state

सोजत में हाईवे पर निजी बस और कंटेनर में भिड़ंत, 18 घायल, 4 गंभीर घायल पाली रैफर - एन एच 162 पर बस हादसा

पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के NH 162 पर एक पेट्रोल पम्प के पास निजी बस और कन्टेनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए है. जिनमें से 4 गंभीर रुप से घायल है. जिन्हें सोजत से पाली रैफर किया गया है. वहीं 14 घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

private bus accident on NH 162 , एन एच 162 पर बस हादसा
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:22 AM IST

सोजात (पाली). सोजत थाना क्षेत्र के NH 162 पर शहीद पेट्रोल पम्प के पास बुधवार रात एक निजी बस और कन्टेनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज किया गया है. वहीं, 4 गंभीर रुप से घायल है जिन्हें सोजत से पाली रैफर किया गया है.

सोजत में सड़क हादसा

बता दें कि घटना की सूचना पर सोजत थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती करावाया. वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही को सुचारू करवाया.

ये पढें: पाली में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 'प्लास्टिक ना बाबा ना' अभियान

बता दें कि निजी बस जयपुर से सिरोही जा रही थी. वहीं कंटेनर में मारुति की कारें भरी थी जो कि पुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई. रात के समय कंटेनर चालक को नींद की झपकी आ गई थी. जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके निजी बस से टकरा गया और ये हादसा हो गया. हादसे के बाद कंटेनर सड़क किनारे पलट गया. वहीं पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये पढें: पाली में गांधी जयंती पर भी धड़ल्ले से बिक रही शराब

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में घायल सिरोही से नेतिराम, चन्द्रपाल नबारा, जितेन्द्र सिंह, ममता विरझाड़ोली, कुड़की देवी, किशन सिंह, केऊ देवी, जयपुर के शिवदासपुरा से चन्द्रमोहन, झुंझुनू से महेन्द्र सिंह, धौलपुर से देवेन्द्र सिंह, किशनगड़ से रविन्द्र सिंह, श्री माधोपुर से समुन्दर सिंह और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ अर्जुन सिंह देवता घायल हुए है. जिनका इलाज सोजत अस्पताल में जारी है.

सोजात (पाली). सोजत थाना क्षेत्र के NH 162 पर शहीद पेट्रोल पम्प के पास बुधवार रात एक निजी बस और कन्टेनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज किया गया है. वहीं, 4 गंभीर रुप से घायल है जिन्हें सोजत से पाली रैफर किया गया है.

सोजत में सड़क हादसा

बता दें कि घटना की सूचना पर सोजत थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती करावाया. वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही को सुचारू करवाया.

ये पढें: पाली में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 'प्लास्टिक ना बाबा ना' अभियान

बता दें कि निजी बस जयपुर से सिरोही जा रही थी. वहीं कंटेनर में मारुति की कारें भरी थी जो कि पुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई. रात के समय कंटेनर चालक को नींद की झपकी आ गई थी. जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके निजी बस से टकरा गया और ये हादसा हो गया. हादसे के बाद कंटेनर सड़क किनारे पलट गया. वहीं पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये पढें: पाली में गांधी जयंती पर भी धड़ल्ले से बिक रही शराब

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में घायल सिरोही से नेतिराम, चन्द्रपाल नबारा, जितेन्द्र सिंह, ममता विरझाड़ोली, कुड़की देवी, किशन सिंह, केऊ देवी, जयपुर के शिवदासपुरा से चन्द्रमोहन, झुंझुनू से महेन्द्र सिंह, धौलपुर से देवेन्द्र सिंह, किशनगड़ से रविन्द्र सिंह, श्री माधोपुर से समुन्दर सिंह और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ अर्जुन सिंह देवता घायल हुए है. जिनका इलाज सोजत अस्पताल में जारी है.

Intro:Body:

सोजत (पाली)



सोजत थाना क्षेत्र के NH 162 शहिद पेट्रोल पम्प के पास निजी बस व कन्टेनर मे जबरदस्त भीङन्त

हादसे में 14 लोग हुए घायल सभी घायलों को सोजत अस्पताल में कराया भर्ती ।



जानकारी के अनुसार सौजत थाना क्षैत्र के Nh 162 शहिद पेट्रोल पम्प के पास एक निजी बस व कन्टेनर मे जबरदस्त भीङन्त हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए सुचना पर सोजत थाना पुलिस पहुँची मौके पर घायलो को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सोजत राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलो मे 11पुरूष 2 महिला व बच्ची शामिल।



यह हुए घायल सोजत अस्पताल में उपचार जारी 

नेतिराम दानता सिरोही, महेन्द्र सिंह पपुरन झुंझुनु, 

चन्द्रमोहन शिवदास पुरा जयपुर, चन्द्रपाल नबारा सिरोही, केऊ देवी बदरू सिरोही, समुन्दर सिह खेरोटी श्री माधोपुर, देवेन्द्र सिंह कुन्जी का नागला धोलपुर, सुभम पंवार पाली, जितेन्द्र सिंह धाणदा सिरोही, ममता विरझाङोली सिरोही, कुङकीदेवी ओडा सिरोही, किशनसिह तानता सिरोही, रविन्द्रसिंह किशनगड, अर्जुन सिंह देवता प्रतापगढ यूपी, निवासी घायल हो गए जिनका सोजत अस्पताल में है उपचार जारी है।



हादसे के बाद हाईवे पर लगा लम्बा जांम 

सोजत थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी मय जाप्ता पहुँचा मौके घायलो को सोजत अस्पताल में कराया भर्ती श्रतिगस्त वाहनों को हाईवे से हटा हाईवे करवाया सुचारू बस जयपुर से सिरोही जा रही थी कंटेनर मे मारुति कारे भरी थी जो पुरी तरह से हुई श्रतिगस्त कंटेनर चालक को निंद की जपकी आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर निजी बस से टकराने से हुआ हादसा हादसे के बाद दोनो वाहन हुए श्रतिगस्त कंटेनर सङक किनारे पलट गया पुलिस ने पुरे हादसे की जांच पड़ताल की शुरू।





मीठालाल पंवार सोजत 

9784747900


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.