ETV Bharat / state

उपद्रवियों से निपटने के लिए पाली पुलिस ने कसी कमर, अब आसमान से रखेगी पैनी नजर - Rajasthan News

पाली पुलिस को त्योहरों के समय संकरी गलियों में गश्त के लिए आने वाली समस्याएं अब दूर होने जा रही हैं. पुलिस ने अपने बेड़े में ड्रोन कैमरा शामिल करने का फैसला किया है. यह कैमरा 50 से 150 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए तस्वीरों को कैद करेगा.

Pali Police Drone News, पाली पुलिस ड्रोन न्यूज
पाली पुलिस लेगी 'ड्रोन' का सहारा
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:57 PM IST

पाली. शहर की संकरी गलियों में पनपने वाले उपद्रव, मेले के समय लगने वाली भीड़ और पाली के अन्य सुरक्षा के लिए अब पुलिस जवानों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. पाली पुलिस के बेड़े में अब नई तकनीकी का स्मार्ट ड्रोन शामिल किया गया है. इस ड्रोन की खासियत यह है कि 50 फीट की ऊंचाई से 150 फीट की ऊंचाई तक यह भीड़ में भी हर व्यक्ति के चेहरे को स्पष्ट तौर पर बताएगा.

पाली पुलिस लेगी 'ड्रोन' का सहारा

सरकार की ओर से मार्च में इस ड्रोन को पाली पुलिस बेड़े को सौंपा गया था. जिसके बाद पाली के 5 जवानों को प्रथम चरण में इसका प्रशिक्षण दिया गया है. हाल ही में 5 जवान इस ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर जयपुर से पाली लौटे हैं. उसके बाद पहली बार इस ड्रोन का प्रयोग पुलिस लाइन में किया गया और भीड़ के रूप में इसका पहला प्रयोग 15 अगस्त को पाली जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा.

पुलिस के बेड़े में इस ड्रोन के शामिल होने के बाद पुलिस अधिकारी इसे पुलिस जवानों के लिए काफी उपयोगी बता रहे हैं. साथ ही पाली की जनता के लिए भी यह काफी लाभदायक होगा.

पढ़ें- Special : पाली में 'लॉकडाउन' नहीं मेडिकल सुविधाएं बढ़ेंगी, स्थापित होंगे नए कोविड केयर सेंटर

पाली पुलिस अधिकारियों की माने तो सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ पर नजर रखने के लिए पाली पुलिस की ओर से पहले भी ड्रोन के प्रयोग किए जा चुके हैं, लेकिन वह ड्रोन इतने तकनीकी रूप से सक्षम नहीं थे. इस प्रयोग के बाद में जब पाली पुलिस अधीक्षक की ओर से बेहतर तकनीकी और अच्छी विजिबिलिटीवाले ड्रोन की मांग आला अधिकारी उसे की गई तो मार्च माह में पाली पुलिस बेड़े में भी इस ड्रोन को शामिल कर दिया गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ड्रोन सहित भीड़ में लेकर समय निगरानी रखने और अन्य कई आपदा कार्यों के समय यह काफी उपयोगी रहेगा. इसके अलावा पाली में तस्करों से होने वाली मुठभेड़ के दौरान उन पर निगरानी रखने के लिए यह सबसे बेहतर रहेगा. इससे पुलिसकर्मियों की जान जोखिम में भी नहीं डाली जाएगी. इसके अलावा पाली शहर सहित पाली जिले के सभी बड़े कस्बों में काफी संकरी गलियां हैं.

उपद्रव के समय पुलिस को समाज संकट को पकड़ने में सबसे ज्यादा परेशानी आती है. लेकिन इस ड्रोन के शामिल होने के बाद में पुलिस का बेड़ा किसी भी उधर को इसकी निगरानी से जल्दी नियंत्रित कर लेगा.

पढ़ें- पाली: बढ़ती चोरी की वारदातों से परेशान व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, गश्त बढ़ाने की मांग

तकनीकी रूप से काफी अपडेट है ड्रोन...

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बेड़े में शामिल हुआ यह ड्रोन तकनीकी रूप से काफी नया है. इसमें 150 फीट ऊंचाई तक अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो लेने की क्षमता है. इसके अलावा इसकी रेंज करीब 2.5 किलोमीटर तक है. ढाई किलो मीटर के क्षेत्र में यह ड्रोन आसानी से विचरण कर सकता है. इसके साथ ही इसकी बैटरी भी काफी ज्यादा है.

सबसे बड़ी बात यह है कि नेटवर्क खो जाने के बाद यह ड्रोन अपना रास्ता नहीं भटकेगा. यह अपने सर्वर के पास अपने आप ही लौट आएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस ड्रोन को चलाने वाला जवान एक ही जगह पर खड़ा रहकर अपने 2.5 किलो मीटर की परिधि के क्षेत्र को पूरी निगरानी रख सकेगा.

पाली. शहर की संकरी गलियों में पनपने वाले उपद्रव, मेले के समय लगने वाली भीड़ और पाली के अन्य सुरक्षा के लिए अब पुलिस जवानों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. पाली पुलिस के बेड़े में अब नई तकनीकी का स्मार्ट ड्रोन शामिल किया गया है. इस ड्रोन की खासियत यह है कि 50 फीट की ऊंचाई से 150 फीट की ऊंचाई तक यह भीड़ में भी हर व्यक्ति के चेहरे को स्पष्ट तौर पर बताएगा.

पाली पुलिस लेगी 'ड्रोन' का सहारा

सरकार की ओर से मार्च में इस ड्रोन को पाली पुलिस बेड़े को सौंपा गया था. जिसके बाद पाली के 5 जवानों को प्रथम चरण में इसका प्रशिक्षण दिया गया है. हाल ही में 5 जवान इस ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर जयपुर से पाली लौटे हैं. उसके बाद पहली बार इस ड्रोन का प्रयोग पुलिस लाइन में किया गया और भीड़ के रूप में इसका पहला प्रयोग 15 अगस्त को पाली जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा.

पुलिस के बेड़े में इस ड्रोन के शामिल होने के बाद पुलिस अधिकारी इसे पुलिस जवानों के लिए काफी उपयोगी बता रहे हैं. साथ ही पाली की जनता के लिए भी यह काफी लाभदायक होगा.

पढ़ें- Special : पाली में 'लॉकडाउन' नहीं मेडिकल सुविधाएं बढ़ेंगी, स्थापित होंगे नए कोविड केयर सेंटर

पाली पुलिस अधिकारियों की माने तो सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ पर नजर रखने के लिए पाली पुलिस की ओर से पहले भी ड्रोन के प्रयोग किए जा चुके हैं, लेकिन वह ड्रोन इतने तकनीकी रूप से सक्षम नहीं थे. इस प्रयोग के बाद में जब पाली पुलिस अधीक्षक की ओर से बेहतर तकनीकी और अच्छी विजिबिलिटीवाले ड्रोन की मांग आला अधिकारी उसे की गई तो मार्च माह में पाली पुलिस बेड़े में भी इस ड्रोन को शामिल कर दिया गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ड्रोन सहित भीड़ में लेकर समय निगरानी रखने और अन्य कई आपदा कार्यों के समय यह काफी उपयोगी रहेगा. इसके अलावा पाली में तस्करों से होने वाली मुठभेड़ के दौरान उन पर निगरानी रखने के लिए यह सबसे बेहतर रहेगा. इससे पुलिसकर्मियों की जान जोखिम में भी नहीं डाली जाएगी. इसके अलावा पाली शहर सहित पाली जिले के सभी बड़े कस्बों में काफी संकरी गलियां हैं.

उपद्रव के समय पुलिस को समाज संकट को पकड़ने में सबसे ज्यादा परेशानी आती है. लेकिन इस ड्रोन के शामिल होने के बाद में पुलिस का बेड़ा किसी भी उधर को इसकी निगरानी से जल्दी नियंत्रित कर लेगा.

पढ़ें- पाली: बढ़ती चोरी की वारदातों से परेशान व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, गश्त बढ़ाने की मांग

तकनीकी रूप से काफी अपडेट है ड्रोन...

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बेड़े में शामिल हुआ यह ड्रोन तकनीकी रूप से काफी नया है. इसमें 150 फीट ऊंचाई तक अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो लेने की क्षमता है. इसके अलावा इसकी रेंज करीब 2.5 किलोमीटर तक है. ढाई किलो मीटर के क्षेत्र में यह ड्रोन आसानी से विचरण कर सकता है. इसके साथ ही इसकी बैटरी भी काफी ज्यादा है.

सबसे बड़ी बात यह है कि नेटवर्क खो जाने के बाद यह ड्रोन अपना रास्ता नहीं भटकेगा. यह अपने सर्वर के पास अपने आप ही लौट आएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस ड्रोन को चलाने वाला जवान एक ही जगह पर खड़ा रहकर अपने 2.5 किलो मीटर की परिधि के क्षेत्र को पूरी निगरानी रख सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.