मारवाड जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र के जोजावर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है. सिरियारी थानाधिकारी गिरवर सिंह भाटी ने जोजावर गांव का निरीक्षण किया. जिसमें पूर्ण बाजार बंद और लॉकडाउन का पालन शांतिपूर्वक चल रहा है.
थानाधिकारी भाटी मय टीम के नेतृत्व में पूरे गांव, बाजार की गली-मोहल्ले और आसपास के गांवों का निरीक्षण ड्रोन कैमरे के जरिए किया. थानाधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही बचाव के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर जोजावर चौकी प्रभारी रणजीत सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, राकेश विश्नोई, कैलाश मीणा, श्रवण कुमार, इत्यादि मौजूद रहे.
बैंक से रुपये निकालने वाले उपभोक्ता सोशल डिस्टेसिंग की नहीं कर रहे पालना
क्षेत्र के राणावास कस्बे के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा पर रुपये निकालने वाले उपभोक्ता सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं. सरकार ने विभिन्न योजनाओं में लार्भार्थियों के खातों में रकम भेजी है. इसे निकालने के लिए सुबह से ही लोग बैंकों में पहुंचने लगे. जिसके कारण बैंकों के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई.
पढ़ें- अजमेर: गरीबों को मिलने वाले फूड पैकेट पर रोक से पार्षदों का फूटा गुस्सा, पुलिस ने लिया हिरासत में
हालांकि बैंकों के अन्दर तो एक बार में पांच लोगों को ही जाने दिया गया और उनके बीच दूरी भी बनाए रखी गई, लेकिन बैंकों के बाहर जमकर नियम टूटते रहे. बैंक में सबसे अधिक भीड़ जनधन और पेंशन खातों में आई सहायता राशि को निकालने के लिए हो रही थी. मौके पर पुलिस के जवान भी लोगों से समझाइश करते रहे, फिर भी लोग जागरूक नजर नहीं आए. इनमें सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या है.
इन योजनाओं से मिल रही सहायता राशि
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन होने से गरीब तबके को समस्या ना हो, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जनधन खाता धारकों, पेंशन पाने वाले, पंजीकृत श्रमिक और मनरेगा मजदूरों के खाते में सहायता राशि भेज रही है. इसी को निकालने के लिए भीड़ हो रही है.