ETV Bharat / state

पाली: 5 किलोमीटर जंगल में चल पुलिस ने अवैध शराब सहित 600 लीटर वॉश किया नष्ट

अरावली पर्वत माला के जंगलों में बन रही अवैध कच्ची शराब के प्लांटों को पुलिस टीम ने नष्ट करते हुए अलग-अलग प्लांटों से करीब 600 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब का वाश भी नष्ट किया है. बताया जा रहा है कि 5 किलोमीटर डिप्टी सहित पुलिस की टीम ने जंगल में चली और जंगलों के अंदर इन शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
5 किलोमीटर जंगल में चल पुलिस ने अवैध शराब सहित 600 लीटर वॉश को किया नष्ट
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:50 AM IST

पाली. भरतपुर के भीलवाड़ा में नकली शराब पीने से हुई जनहानि के बाद से पाली में इस तरह की शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने मुहिम छेड़ रखी है. इसके तहत मंगलवार को सोजत डिप्टी डॉ. हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस अरावली पर्वतमाला के जंगलों में करीब 5 किलोमीटर पैदल चली और पहाड़ियों की ओट में बना रखे कच्ची शराब के प्लांटों को नष्ट किया.

5 किलोमीटर जंगल में चल पुलिस ने अवैध शराब सहित 600 लीटर वॉश को किया नष्ट

वहीं पुलिस ने अलग-अलग प्लांटों से करीब 600 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब का वाश भी नष्ट किया है. यह पहली बार है जब पुलिस इतनी पैदल चल भीतरी जंगलों के अंदर इन शराब माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: महंगाई की मार जारी : डीजल 26 पैसे और पेट्रोल 27 पैसे महंगा, गंगानगर में 100.13 रु/ली पहुंचा पेट्रोल

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मंगलवार को उस सोजत सीईओ डॉ. हेमंत कुमार के नेतृत्व में बगड़ी के नए थानेदार बाबूलाल जांगिड़ ने पुलिस दल के साथ पहाड़ी इलाके में आबाद खोडिया पंचायत के लाखों का खेत में दबिश दी. वहीं यह गांव अरावली पर्वतमाला के जंगलों की पहाड़ियों की ओट में स्थित है.

यहां पहाड़ी इलाका में हथकड़ी शराब बनाने के लिए ग्रामीणों ने भट्टियां बना रखी थी. इसके बाद पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर जंगल में पैदल मार्च कर लाखों का खेत की पहाड़ियों में भट्टीयों को तोड़ा और यहां से करीब 600 लीटर वॉश नष्ट किए, जिसके बाद पुलिस को आते देख पहाड़ियों की टेकरी से शराब बनाने वाले ग्रामीण मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने करीब 2 घंटे तक इस क्षेत्र में घूम कर भट्टीयों को तोड़ा और जगह-जगह दबिश दी.

पाली. भरतपुर के भीलवाड़ा में नकली शराब पीने से हुई जनहानि के बाद से पाली में इस तरह की शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने मुहिम छेड़ रखी है. इसके तहत मंगलवार को सोजत डिप्टी डॉ. हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस अरावली पर्वतमाला के जंगलों में करीब 5 किलोमीटर पैदल चली और पहाड़ियों की ओट में बना रखे कच्ची शराब के प्लांटों को नष्ट किया.

5 किलोमीटर जंगल में चल पुलिस ने अवैध शराब सहित 600 लीटर वॉश को किया नष्ट

वहीं पुलिस ने अलग-अलग प्लांटों से करीब 600 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब का वाश भी नष्ट किया है. यह पहली बार है जब पुलिस इतनी पैदल चल भीतरी जंगलों के अंदर इन शराब माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: महंगाई की मार जारी : डीजल 26 पैसे और पेट्रोल 27 पैसे महंगा, गंगानगर में 100.13 रु/ली पहुंचा पेट्रोल

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मंगलवार को उस सोजत सीईओ डॉ. हेमंत कुमार के नेतृत्व में बगड़ी के नए थानेदार बाबूलाल जांगिड़ ने पुलिस दल के साथ पहाड़ी इलाके में आबाद खोडिया पंचायत के लाखों का खेत में दबिश दी. वहीं यह गांव अरावली पर्वतमाला के जंगलों की पहाड़ियों की ओट में स्थित है.

यहां पहाड़ी इलाका में हथकड़ी शराब बनाने के लिए ग्रामीणों ने भट्टियां बना रखी थी. इसके बाद पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर जंगल में पैदल मार्च कर लाखों का खेत की पहाड़ियों में भट्टीयों को तोड़ा और यहां से करीब 600 लीटर वॉश नष्ट किए, जिसके बाद पुलिस को आते देख पहाड़ियों की टेकरी से शराब बनाने वाले ग्रामीण मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने करीब 2 घंटे तक इस क्षेत्र में घूम कर भट्टीयों को तोड़ा और जगह-जगह दबिश दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.