पाली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अब सतर्कता और सख्ती दिखा रही है. जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एटीएस जोधपुर और पाली पुलिस की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अफीम का दूध और आभूषण बरामद हुए है.
दरअसल, एटीएस जोधपुर व पाली पुलिस की ओर से जिले में सघन अभियान का दौर जारी है. गुरुवार रात को बसों की चेकिंग करने के दौरान अलग-अलग बसों से करीब 8 किलो 800 ग्राम अफीम का दूध, 85 किलो 700 ग्राम चांदी व चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. पुलिस ने एक निलंबित कांस्टेबल समेत चार लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया है.
पाली पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात में उदयपुर से जोधपुर व अहमदाबाद से जोधपुर आने वाली ट्रेन बसों की तलाशी ली गई. इस दौरान जोधपुर की टीम के साथ पाली सदर थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस, गुड़ा एंदला थाना पुलिस के साथ साइबर टीम के ने कार्रवाई की.
इसके लिए पनिहारी चौराहे के नजदीक नाकाबंदी करवाई गई और तलाशी ली गई. जिसमें तीन अलग-अलग बसों में यात्रियों के पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद किया गया. अफीम का दूध उदयपुर पुलिस से निलंबित एक सिपाही के कब्जे से मिला जिसकी मात्रा 3 किलो 600 ग्राम पाई गई. वहीं दो अन्य से 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गई.
इसी तरह गुजरात से आ रही एक बस में करीब 85 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपित निलंबित कांस्टेबल राम सिंह पूर्व में भी प्रोडक्ट तस्करी के मामले में सदर थाना पुलिस गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस आरोपियों से माल की खरीद व उसके खरीदार दोनों के बारे में पूछताछ कर रही है.