मारवाड़ जंक्शन(पाली). जिले के मारवाड जंक्शन क्षेत्र के राणावास गांव में कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स ने फ्लैग मार्च निकाला. इस मार्च में पुलिस टीम के साथ ही प्रशासनिक टीम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, बैंक कर्मी और सफाईकर्मी शामिल हुए. इस मार्च का नेतृत्व सिरियारी थानाधिकारी गिरवर सिंह के साथ ही राणावास गांव के वर्तमान प्रधान सुमेर सिंह, सरपंच दलपत्त सिंह और राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडासुर सिंह ने किया.
पढ़ें: करौलीः Corona Warriors ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
इस दौरान ग्रामीणों और प्रबुद्ध नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर कोरोना योध्याओं का स्वागत किया. कोरोना संकट में वारियर्स के रूप में मानवता को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाकर सेवा दे रहे इन सभी ने राणावास गांव के विभिन्न चौराहों से होकर फ्लैग मार्च करते हुए जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही लोगों से लॉकडाऊन की पालना के लिए घरों में रहने की अपील की.
पढ़ें: जयपुर: नगर निगम कर्मचारियों को लोगों ने माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
इस दौरान लोगों ने कोरोना को हराने के लिए भारत माता की जयकारे के नारे लगाए. साथ ही घरों की बालकानियों पुष्प वर्षा की. हाथों में फूलों से सजे थाल लेकर ग्रामीणों ने साफा बांध कर हौसला अफजाई करते हुए कोरोना वारियर्स का अभिनंदन किया. इससे पहले ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी वारियर्स को फ्लैग मार्च के लिए रवाना किया गया.