ETV Bharat / state

पाली: जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व की धूम, निकाले गए वरघोडे

जिले भर में जैन मंदिरों में इन दिनों जैन पर्यूषण पर्व की धूम चल रही है. वहीं पाली के राणावास सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर और शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर वरघोडे निकाला. मंदिरों को अलग-अलग तरह से सजाया जा रहा है.

Paryushan festival pali, पाली न्यूज
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 5:34 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले भर में जैन मंदिरों में इन दिनों जैन पर्यूषण पर्व की धूम चल रही है. मंदिरों को तरह-तरह की आंगियों से सजाया जा रहा है. वहीं जगह-जगह गांवों, कस्बों और नगरों में भगवान महावीर स्वामी आदिनाथ भगवान के भव्य वरघोडा निकाले जा रहे हैं.

जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व की धूम

पढ़ें- पाली में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है ये गांव...

मारवाड़ जंक्शन के बड़े नगर राणावास सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर और शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर राणावास् का वरघोड़ा शुक्रवार को जिन शासन के जय जयकारों के साथ निकाला गया. वरघोड़े में सबसे आगे महिलाएं सिर पर माता त्रिशला के चौदह स्वप्न धारण किये और पालना लिये चल रही थी.

पढ़ें- पाली: विधुत जीएसएस दे रहा मौत को निमंत्रण

सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर कावरघोडा मंदिर से गाजों बाजों के साथ शुरू हुआ जो महालक्ष्मी मंदिर बडेर चारभुजा मंदिर बगेची होते हुए सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर आकर सम्पन्न हुआ. जहां पारणा लाभार्थी की ओर से पूजा आरती की गई. शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर का वरघोड़ा हल्की बारिश की फुहारों के बीच नगर से धूमधाम से निकला.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले भर में जैन मंदिरों में इन दिनों जैन पर्यूषण पर्व की धूम चल रही है. मंदिरों को तरह-तरह की आंगियों से सजाया जा रहा है. वहीं जगह-जगह गांवों, कस्बों और नगरों में भगवान महावीर स्वामी आदिनाथ भगवान के भव्य वरघोडा निकाले जा रहे हैं.

जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व की धूम

पढ़ें- पाली में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है ये गांव...

मारवाड़ जंक्शन के बड़े नगर राणावास सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर और शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर राणावास् का वरघोड़ा शुक्रवार को जिन शासन के जय जयकारों के साथ निकाला गया. वरघोड़े में सबसे आगे महिलाएं सिर पर माता त्रिशला के चौदह स्वप्न धारण किये और पालना लिये चल रही थी.

पढ़ें- पाली: विधुत जीएसएस दे रहा मौत को निमंत्रण

सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर कावरघोडा मंदिर से गाजों बाजों के साथ शुरू हुआ जो महालक्ष्मी मंदिर बडेर चारभुजा मंदिर बगेची होते हुए सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर आकर सम्पन्न हुआ. जहां पारणा लाभार्थी की ओर से पूजा आरती की गई. शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर का वरघोड़ा हल्की बारिश की फुहारों के बीच नगर से धूमधाम से निकला.

Intro:Body:मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी

राणावास सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर और शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर का निकाला वर्गोडा
जिलेभर में जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व की धूम


मारवाड़ जंक्शन


पाली जिले भर में जैन मंदिरों में इन दिनों जैन पर्यूषण पर्व की धूम चल रही है मंदिरों को तरह-तरह से आंगियो से सजाया जा रहा है और जगह-जगह गांवों और कस्बों और नगरों में भगवान महावीर स्वामी आदिनाथ भगवान के भव्य वरघोडा निकाले जा रहे हैं आज मारवाड़ जंक्शन के बड़े नगर राणावास् सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर और शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर राणावास् का वरघोड़ा शुक्रवार को जिनशासन के जय जयकारो के साथ निकाला गया वरघोड़े में सबसे आगे महिलाए सिर पर माता त्रिशला के चौदह स्वप्न धारण किये और पालनाजी लिये महिलाएं चल रही थी सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर कावरघोडा मंदिर से गाजो बाजो के साथ शुरू हुआ जो महालक्ष्मी मंदिर बडेर चारभुजा मंदिर बगेची होते हुए सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर आकर सम्पन्न हुआ जहाँ पारणा लाभार्थी द्वारा पूजा आरती की गई वही शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर का वरघोड़ा हल्की बारिश की फुहारों के बीच नगर से धूमधाम से निकलाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.