ETV Bharat / state

पाली: मलबे में दबकर तीन युवक जख्मी, अस्पताल में इलाज जारी - hospitalized

मारवाड़ जंक्शन उपखंड के बाइपास एचपीसीएल गोदाम के निकट एलएनटी कम्पनी के निर्माणाधीन मकान का मलबा ट्रक से खाली कराते समय 3 युवक उसमें दबकर जख्मी हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बचाया. तीनों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Wounded youth admitted to hospital
जख्मी युवक अस्पताल में कराए गए भर्ती
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:19 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन उपखंड के बाइपास एचपीसीएल गोदाम के निकट एलएनटी कम्पनी के निर्माणाधीन मकान का मलबा पास ही एक खाली जमीन पर गिराया जा रहा था. ट्रक से मलबा खाली कराते समय उसमें 3 युवक दबकर जख्मी हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बचाया. तीनों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मलबे में दबकर तीन युवक जख्मी

एलएनटी का कार्य प्रगति पर है. कंपनी की ओर से निर्मणाधीन मकान के मलबे को ट्रक में भरकर पास की ही एक जमीन पर खाली कराया जा रहा था. इस मलबे से लोहे के सरिए और अन्य सामग्रियां को एकत्र कर बेचने के जुगाड़ में अक्सर आसपास के युवक यहां जमा रहते हैं.

यह भी पढ़ें: भारी बारिश से ढही मकान की दीवार, मलबे में दबने से महिला और बालिका की मौत

मंगलवार को एक ट्रक से मलबा खाली किया जा रहा था. इस दौरान मलबे से सरिया आदि निकालते समय 3 युवक उसके नीचे दब गए. ग्रामीणों ने भागकर उनको बाहर निकाला. मलबे में घायल तीनों युवक मारवाड़ जंक्शन निवासी डफली वाले हैं. सूचना पर मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा. मलबे से लोहे की सरिया निकालने की होड़ में हादसा हुआ है. रोजाना इन लोहे के सरिया को एकत्र करने के लिए डफली वाले युवक यहां जुटते हैं. इसे बेचकर ये अपना खर्च चलाते हैं.

डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे छाते

मारवाड़ जंक्शन उपखंड में 4 महीनों से कोरोना महामारी के प्रति जन जागरूकता और सेवा में जुटे भाजपा जिला ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष व समाजसेवी हेमंत चौधरी एवं देवा राम की ओर से डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को छाता बांटा गया. राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन में कार्यरत सभी स्टाफ को 51 छाते वितरित किए गए.

Umbrellas were distributed to doctors and health workers
डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को छाता बांटा गया

जन जागरूकता अभियान के तहत मास्क और सेनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा था. इस दौरान वैश्विक महामारी में सावधानी बरतने, प्रशासन की सहायता करने और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने कराने का आह्वान किया. भामाशाह हेमंत चौधरी जिले भर में 50 हजार से अधिक मास्क वितरित कर चुके हैं.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन उपखंड के बाइपास एचपीसीएल गोदाम के निकट एलएनटी कम्पनी के निर्माणाधीन मकान का मलबा पास ही एक खाली जमीन पर गिराया जा रहा था. ट्रक से मलबा खाली कराते समय उसमें 3 युवक दबकर जख्मी हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बचाया. तीनों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मलबे में दबकर तीन युवक जख्मी

एलएनटी का कार्य प्रगति पर है. कंपनी की ओर से निर्मणाधीन मकान के मलबे को ट्रक में भरकर पास की ही एक जमीन पर खाली कराया जा रहा था. इस मलबे से लोहे के सरिए और अन्य सामग्रियां को एकत्र कर बेचने के जुगाड़ में अक्सर आसपास के युवक यहां जमा रहते हैं.

यह भी पढ़ें: भारी बारिश से ढही मकान की दीवार, मलबे में दबने से महिला और बालिका की मौत

मंगलवार को एक ट्रक से मलबा खाली किया जा रहा था. इस दौरान मलबे से सरिया आदि निकालते समय 3 युवक उसके नीचे दब गए. ग्रामीणों ने भागकर उनको बाहर निकाला. मलबे में घायल तीनों युवक मारवाड़ जंक्शन निवासी डफली वाले हैं. सूचना पर मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा. मलबे से लोहे की सरिया निकालने की होड़ में हादसा हुआ है. रोजाना इन लोहे के सरिया को एकत्र करने के लिए डफली वाले युवक यहां जुटते हैं. इसे बेचकर ये अपना खर्च चलाते हैं.

डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे छाते

मारवाड़ जंक्शन उपखंड में 4 महीनों से कोरोना महामारी के प्रति जन जागरूकता और सेवा में जुटे भाजपा जिला ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष व समाजसेवी हेमंत चौधरी एवं देवा राम की ओर से डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को छाता बांटा गया. राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन में कार्यरत सभी स्टाफ को 51 छाते वितरित किए गए.

Umbrellas were distributed to doctors and health workers
डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को छाता बांटा गया

जन जागरूकता अभियान के तहत मास्क और सेनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा था. इस दौरान वैश्विक महामारी में सावधानी बरतने, प्रशासन की सहायता करने और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने कराने का आह्वान किया. भामाशाह हेमंत चौधरी जिले भर में 50 हजार से अधिक मास्क वितरित कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.