ETV Bharat / state

श्रमिक नेता की मौत के मामले में पाली पुलिस पर लटकी तलवार, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश - श्रमिक नेता की मौत

पाली में न्यायिक हिरासत के दौरान एक श्रमिक नेता की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले के बाद मृतक के परिजनों ने पाली पुलिस पर गंभीर मारपीट का आरोप लगाया गया था. साथ ही उसी से उसकी मौत का कारण भी बताया गया था. इस मामले में जब परिजनों ने राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो उच्च न्यायालय की ओर से अब आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ औद्योगिक थाने में हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिया.

pali news, etv bharat hindi news
पाली पुलिस पर लटकी तलवार
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 4:16 PM IST

पाली. जिले की सबसे बड़ी कपड़ा इकाई महाराजा उम्मेद मील में कोराना काल के दौरान वेतन मांग को लेकर मजदूरों का हंगामे के बाद उपजा विवाद पाली पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहा है. इस विवाद के दौरान मजदूर नेता रामनाथ सिंह की न्यायिक अभिरक्षा में मौत हो गई थी.

पाली पुलिस पर लटकी तलवार

इस घटना के बाद परिजनों द्वारा पुलिस अधिकारियों पर रामनाथ सिंह के साथ गंभीर मारपीट का आरोप लगाया गया था. साथ ही उसी से उसकी मौत का कारण भी बताया गया था. इस मामले में जब परिजनों ने राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो उच्च न्यायालय की ओर से अब आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ औद्योगिक थाने में हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद में पाली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि 13 मई 2020 को महाराजा उम्मेद मील में काम करने वाले मजदूरों ने अपने वेतन मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था. इस हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा था. पुलिस को देख श्रमिक भड़क गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से बल प्रयोग करते हुए सभी मजदूरों को मौके से खदेड़ा गया. इसके बाद करीब 100 से ज्यादा श्रमिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस ने मजदूरों द्वारा उपजे इस विवाद के पीछे मजदूर नेता रामनाथ सिंह को कारण माना और उसे औद्योगिक थाने लेकर गए. जहां परिजनों ने उसके साथ बेरहमी से पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया.

पढ़ेंः पालीः न्यायिक हिरासत में श्रमिक नेता की मौत, पुलिस ने अस्पताल को बनाया छावनी

पुलिस ने रामनाथ सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था. लेकिन उस के दूसरे दिन रामनाथ सिंह की न्यायिक अभिरक्षा में मौत हो गई थी. रामनाथ सिंह के परिजनों ने उसकी मौत के पीछे पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर पहले उनके परिजन पाली न्यायालय में पहुंचे. जहां पर उनकी पत्रावली को निरस्त कर दिया गया था.

पढ़ेंः कोटा : PWD ने उम्मेद क्लब से एक करोड़ की वसूली का निकाला नोटिस

इसके बाद उनके परिजनों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और 19 अगस्त 2020 को औद्योगिक थाना क्षेत्र में इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया. इस प्रकरण के तहत महाराजा उम्मेद मिल के प्रबंधक मुन्ना सिंह, औद्योगिक थाना प्रभारी सवाई सिंह, सदर थाना प्रभारी भंवर लाल पटेल, कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन, तत्कालीन सीओ सिटी नारायण दान चारण, जिला कारागार चिकित्साधिकारी इमरान खिलेरी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब इस पूरे मामले की जांच पाली एसटी एससी सेल के प्रभारी सरदार दान चारण करेंगे.

पाली. जिले की सबसे बड़ी कपड़ा इकाई महाराजा उम्मेद मील में कोराना काल के दौरान वेतन मांग को लेकर मजदूरों का हंगामे के बाद उपजा विवाद पाली पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहा है. इस विवाद के दौरान मजदूर नेता रामनाथ सिंह की न्यायिक अभिरक्षा में मौत हो गई थी.

पाली पुलिस पर लटकी तलवार

इस घटना के बाद परिजनों द्वारा पुलिस अधिकारियों पर रामनाथ सिंह के साथ गंभीर मारपीट का आरोप लगाया गया था. साथ ही उसी से उसकी मौत का कारण भी बताया गया था. इस मामले में जब परिजनों ने राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो उच्च न्यायालय की ओर से अब आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ औद्योगिक थाने में हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद में पाली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि 13 मई 2020 को महाराजा उम्मेद मील में काम करने वाले मजदूरों ने अपने वेतन मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था. इस हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा था. पुलिस को देख श्रमिक भड़क गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से बल प्रयोग करते हुए सभी मजदूरों को मौके से खदेड़ा गया. इसके बाद करीब 100 से ज्यादा श्रमिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस ने मजदूरों द्वारा उपजे इस विवाद के पीछे मजदूर नेता रामनाथ सिंह को कारण माना और उसे औद्योगिक थाने लेकर गए. जहां परिजनों ने उसके साथ बेरहमी से पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया.

पढ़ेंः पालीः न्यायिक हिरासत में श्रमिक नेता की मौत, पुलिस ने अस्पताल को बनाया छावनी

पुलिस ने रामनाथ सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था. लेकिन उस के दूसरे दिन रामनाथ सिंह की न्यायिक अभिरक्षा में मौत हो गई थी. रामनाथ सिंह के परिजनों ने उसकी मौत के पीछे पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर पहले उनके परिजन पाली न्यायालय में पहुंचे. जहां पर उनकी पत्रावली को निरस्त कर दिया गया था.

पढ़ेंः कोटा : PWD ने उम्मेद क्लब से एक करोड़ की वसूली का निकाला नोटिस

इसके बाद उनके परिजनों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और 19 अगस्त 2020 को औद्योगिक थाना क्षेत्र में इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया. इस प्रकरण के तहत महाराजा उम्मेद मिल के प्रबंधक मुन्ना सिंह, औद्योगिक थाना प्रभारी सवाई सिंह, सदर थाना प्रभारी भंवर लाल पटेल, कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन, तत्कालीन सीओ सिटी नारायण दान चारण, जिला कारागार चिकित्साधिकारी इमरान खिलेरी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब इस पूरे मामले की जांच पाली एसटी एससी सेल के प्रभारी सरदार दान चारण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.