ETV Bharat / state

खाकी शर्मसार! पाली पुलिस का कांस्टेबल तस्करों को देता था सूचना - Constables used to give information to smugglers

पाली में खाकी को शर्मसार करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आईओसी पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह के साथ पुलिस के गठजोड़ होने के चलते पुलिस शर्मसार थी. वहीं सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं. वहीं अब पुलिस की तस्करों के साथ भी गठजोड़ होने के मामले उजागर हो रहे हैं.

pali news  pali police  पाली पुलिस  क्राइम इन तस्कर  crime in pali  पाली में तस्कर  कांस्टेबल तस्कर को देते थे सूचना  Smuggler in pali  Constables used to give information to smugglers
कांस्टेबल तस्करों को देता था सूचना
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:07 AM IST

पाली. बीते तीन दिन पहले सांडेराव थाना प्रभारी पर तस्करों की तरफ से किए गए हमले और तस्करों को सूचना देने के मामले में पाली पुलिस के दो कांस्टेबल शामिल हैं. यह कांस्टेबल तस्करों को पुलिस के मूवमेंट की जानकारी देते थे. मामले का खुलासा होने के बाद में मंगलवार देर रात को पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने दोनों ही कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच बाली एएसपी बृजेश सोनी को सौंपी गई है.

कांस्टेबल तस्करों को देता था सूचना

पुलिस के मुताबिक सिरियारी थाने में तैनात कांस्टेबल भीयाराम विश्नोई और चाणोद चौकी में तैनात कांस्टेबल अमलू राम विश्नोई के खिलाफ एसपी को शिकायत मिली थी. हाल ही में देसूरी, सांडेराव और बाड़मेर पुलिस दल पर फायरिंग करने वाले तस्कर जगदीश विश्नोई से इनका गठजोड़ है. बाड़मेर के दोनों आरोपी कांस्टेबल पर आरोप है कि तस्कर के लिए मुखबिरी कर पुलिस के मूवमेंट की जानकारी देते थे. इस शिकायत को एसपी कालूराम रावत ने गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच एएसपी बृजेश सोनी को सौंपी है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती

बता दें कि रानी थाना क्षेत्र के सांवलता निवासी जगदीश विश्नोई ने दो महीने पहले मादक पदार्थो की खेप लेकर जाते समय देसूरी पुलिस पर फायरिंग की थी. उस दौरान कांस्टेबल घायल हो गया था. घटना के 1 महीने बाद 11 जनवरी को इसी तस्कर ने सांडेराव थाना प्रभारी और उसकी टीम पर जानलेवा हमला कर किया था. पाली में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने ज्वॉइन करते ही आरोपी तस्कर जगदीश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो यह आरोपी बाड़मेर में पुलिस की घेराबंदी में फंस गया. जहां पर भी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. लेकिन पाली पुलिस से मिले इनपुट के बाद बाड़मेर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अभी प्रोडक्शन वारंट पर सांडेराव थाना पुलिस की रिमांड पर है.

यह भी पढ़ें: गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर जगदीश को देसूरी पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है, जिसकी जांच सादड़ी थाना प्रभारी सुरजाराम के पास है. तस्कर जगदीश ने पूछताछ में बताया कि यह एमपी और चित्तौड़गढ़ की ओर से मादक पदार्थ लेकर राजसमंद से पाली में प्रवेश करता था. तस्करी का रूट सिरियारी देसूरी थाने इलाके से होता था. लेकिन देसूरी में पुलिस पर फायरिंग के बाद जिले भर में पुलिस अलर्ट हो गई, जिस पर तस्कर जगदीश को दोनों आरोपी कांस्टेबल ने पुलिस के मूवमेंट के साथ ही यह भी जानकारी दी कि सादड़ी इलाके में से होते हुए सांडेराव की ओर रूट सुरक्षित रहेगा. इसके बाद तस्कर जगदीश ने सांडेराव वाला जरूर अपनाया. लेकिन भनक लगने पर सांडेराव पुलिस ने नाकाबंदी की तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया.

पाली. बीते तीन दिन पहले सांडेराव थाना प्रभारी पर तस्करों की तरफ से किए गए हमले और तस्करों को सूचना देने के मामले में पाली पुलिस के दो कांस्टेबल शामिल हैं. यह कांस्टेबल तस्करों को पुलिस के मूवमेंट की जानकारी देते थे. मामले का खुलासा होने के बाद में मंगलवार देर रात को पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने दोनों ही कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच बाली एएसपी बृजेश सोनी को सौंपी गई है.

कांस्टेबल तस्करों को देता था सूचना

पुलिस के मुताबिक सिरियारी थाने में तैनात कांस्टेबल भीयाराम विश्नोई और चाणोद चौकी में तैनात कांस्टेबल अमलू राम विश्नोई के खिलाफ एसपी को शिकायत मिली थी. हाल ही में देसूरी, सांडेराव और बाड़मेर पुलिस दल पर फायरिंग करने वाले तस्कर जगदीश विश्नोई से इनका गठजोड़ है. बाड़मेर के दोनों आरोपी कांस्टेबल पर आरोप है कि तस्कर के लिए मुखबिरी कर पुलिस के मूवमेंट की जानकारी देते थे. इस शिकायत को एसपी कालूराम रावत ने गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच एएसपी बृजेश सोनी को सौंपी है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती

बता दें कि रानी थाना क्षेत्र के सांवलता निवासी जगदीश विश्नोई ने दो महीने पहले मादक पदार्थो की खेप लेकर जाते समय देसूरी पुलिस पर फायरिंग की थी. उस दौरान कांस्टेबल घायल हो गया था. घटना के 1 महीने बाद 11 जनवरी को इसी तस्कर ने सांडेराव थाना प्रभारी और उसकी टीम पर जानलेवा हमला कर किया था. पाली में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने ज्वॉइन करते ही आरोपी तस्कर जगदीश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो यह आरोपी बाड़मेर में पुलिस की घेराबंदी में फंस गया. जहां पर भी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. लेकिन पाली पुलिस से मिले इनपुट के बाद बाड़मेर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अभी प्रोडक्शन वारंट पर सांडेराव थाना पुलिस की रिमांड पर है.

यह भी पढ़ें: गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर जगदीश को देसूरी पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है, जिसकी जांच सादड़ी थाना प्रभारी सुरजाराम के पास है. तस्कर जगदीश ने पूछताछ में बताया कि यह एमपी और चित्तौड़गढ़ की ओर से मादक पदार्थ लेकर राजसमंद से पाली में प्रवेश करता था. तस्करी का रूट सिरियारी देसूरी थाने इलाके से होता था. लेकिन देसूरी में पुलिस पर फायरिंग के बाद जिले भर में पुलिस अलर्ट हो गई, जिस पर तस्कर जगदीश को दोनों आरोपी कांस्टेबल ने पुलिस के मूवमेंट के साथ ही यह भी जानकारी दी कि सादड़ी इलाके में से होते हुए सांडेराव की ओर रूट सुरक्षित रहेगा. इसके बाद तस्कर जगदीश ने सांडेराव वाला जरूर अपनाया. लेकिन भनक लगने पर सांडेराव पुलिस ने नाकाबंदी की तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.