ETV Bharat / state

पाली नगर परिषद की बजट बैठक आज, कई विकास कार्यों के होंगे अनुमोदन - Pali News

पाली नगर परिषद की बजट बोर्ड बैठक आज यानी शनिवार को होने वाली है. इसको लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने सभी पार्षदों को अनुमोदन भेजा है.

नगर परिषद की बजट बैठक  बजट बोर्ड बैठक  पाली न्यूज  विकास कार्यों का अनुमोदन  Pali Municipal Council  City council budget meeting  Budget board meeting  Pali News  Approval of development works
नगर परिषद की बजट बैठक
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:37 AM IST

पाली. बजट बोर्ड बैठक को लेकर नगर परिषद आज बैठक करेगा. बैठक के संबंध में शुक्रवार को ही नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने सभी पार्षदों को अनुमोदन भेजा है. साथ ही बोर्ड बैठक के सभी मुद्दों को भी पार्षदों को बताया गया है. इस बोर्ड बैठक लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार बोर्ड बैठक की बजट अनुमोदन में पाली शहर के विकास के लिए कई नई घोषणाएं भी होने की उम्मीद है.

नगर परिषद की बजट बैठक

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि बजट बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार दोपहर 3 बजे यह बैठक आयोजित होगी, जिसमें पाली के 65 वार्डों के सभी पार्षद नगर परिषद के सभी अधिकारी और पाली विधायक ज्ञानचंद पारख मौजूद रहेंगे. इस वर्ष के बजट एवं विकास कार्य की घोषणा नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी करेंगी.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण सरकार सम्भालने के लिए सरपंचों और ग्राम सेवकों को दिया प्रक्षिक्षण

उन्होंने बताया कि इस बजट से पहले सभी पार्षदों से सभी क्षेत्रों में विकास कार्य एवं नए कार्यों को लेकर भी चर्चा की जा चुकी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि नगर परिषद का इस बार बजट घोषणा में पाली शहर की सड़कों को लेकर मुख्य मुद्दा रहने वाला है. पाली शहर पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त सड़कों से परेशान हैं. वहीं इस बार फायर ब्रिगेड और पाली के सभी उद्यानों को लेकर भी बड़ी घोषणाएं हो सकती है.

पाली. बजट बोर्ड बैठक को लेकर नगर परिषद आज बैठक करेगा. बैठक के संबंध में शुक्रवार को ही नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने सभी पार्षदों को अनुमोदन भेजा है. साथ ही बोर्ड बैठक के सभी मुद्दों को भी पार्षदों को बताया गया है. इस बोर्ड बैठक लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार बोर्ड बैठक की बजट अनुमोदन में पाली शहर के विकास के लिए कई नई घोषणाएं भी होने की उम्मीद है.

नगर परिषद की बजट बैठक

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि बजट बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार दोपहर 3 बजे यह बैठक आयोजित होगी, जिसमें पाली के 65 वार्डों के सभी पार्षद नगर परिषद के सभी अधिकारी और पाली विधायक ज्ञानचंद पारख मौजूद रहेंगे. इस वर्ष के बजट एवं विकास कार्य की घोषणा नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी करेंगी.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण सरकार सम्भालने के लिए सरपंचों और ग्राम सेवकों को दिया प्रक्षिक्षण

उन्होंने बताया कि इस बजट से पहले सभी पार्षदों से सभी क्षेत्रों में विकास कार्य एवं नए कार्यों को लेकर भी चर्चा की जा चुकी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि नगर परिषद का इस बार बजट घोषणा में पाली शहर की सड़कों को लेकर मुख्य मुद्दा रहने वाला है. पाली शहर पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त सड़कों से परेशान हैं. वहीं इस बार फायर ब्रिगेड और पाली के सभी उद्यानों को लेकर भी बड़ी घोषणाएं हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.