ETV Bharat / state

हॉस्टल वार्डन से परेशान मेडिकल स्टूडेंट ने कॉलेज परिसर में किया विरोध

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:03 AM IST

पाली के मेडिकल कॉलेज में बने हॉस्टल में वार्डन की कथित हरकतों को लेकर सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. विद्यार्थियों का कहना था कि वार्डन द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान है और 20 मार्च से उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली है, लेकिन वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

Pali Medical College, Protest of students in Pali Medical College
हॉस्टल वार्डन से परेशान मेडिकल स्टूडेंट ने कॉलेज परिसर में किया विरोध

पाली. जिले के मेडिकल कॉलेज में बने हॉस्टल में वार्डन की कथित हरकतों को लेकर सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. विद्यार्थियों का कहना था कि वार्डन द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान है और 20 मार्च से उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली है, लेकिन वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

हॉस्टल वार्डन से परेशान मेडिकल स्टूडेंट ने कॉलेज परिसर में किया विरोध

इस संबंध में विद्यार्थियों द्वारा कई बार कॉलेज प्रबंधन को इस संबंध में सूचना भी दी गई, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में परेशान होकर विद्यार्थियों ने अपने परिजनों को इस समस्या के बारे में बताया. उसके बाद विद्यार्थियों के परिजन भी सोमवार शाम को कॉलेज पहुंचे और उसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल व पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी वार्डन को हटाने की जिद पर अड़े हुए रहे.

पढ़ें- पाली: मेडिकल स्टूडेंट में तेजी से बढ़ रहा बुखार, खांसी और जुखाम, 30 स्टूडेंट को करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के बायो केमिस्ट्री विभाग के डॉ. सीमा लक्ष्मण जावड़ेकर को मेडिकल कॉलेज हॉस्टल का वार्डन का चार्ज भी दिया हुआ है. मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट का कहना है कि हॉस्टल वार्डन का व्यवहार उनके प्रति सही नहीं है. विद्यार्थियों ने बताया कि प्रतिदिन वार्डन की ओर से उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. सोमवार को भी विद्यार्थियों द्वारा इसी समस्या को लेकर हंगामा किया गया.

इस दौरान कई विद्यार्थियों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों की कोई सुनवाई नहीं करने पर नाराजगी भी जताई. मेडिकल स्टूडेंट ने होस्टल वरदान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है. अंत में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा जांच के बाद करवाई का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

पाली. जिले के मेडिकल कॉलेज में बने हॉस्टल में वार्डन की कथित हरकतों को लेकर सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. विद्यार्थियों का कहना था कि वार्डन द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान है और 20 मार्च से उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली है, लेकिन वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

हॉस्टल वार्डन से परेशान मेडिकल स्टूडेंट ने कॉलेज परिसर में किया विरोध

इस संबंध में विद्यार्थियों द्वारा कई बार कॉलेज प्रबंधन को इस संबंध में सूचना भी दी गई, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में परेशान होकर विद्यार्थियों ने अपने परिजनों को इस समस्या के बारे में बताया. उसके बाद विद्यार्थियों के परिजन भी सोमवार शाम को कॉलेज पहुंचे और उसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल व पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी वार्डन को हटाने की जिद पर अड़े हुए रहे.

पढ़ें- पाली: मेडिकल स्टूडेंट में तेजी से बढ़ रहा बुखार, खांसी और जुखाम, 30 स्टूडेंट को करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के बायो केमिस्ट्री विभाग के डॉ. सीमा लक्ष्मण जावड़ेकर को मेडिकल कॉलेज हॉस्टल का वार्डन का चार्ज भी दिया हुआ है. मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट का कहना है कि हॉस्टल वार्डन का व्यवहार उनके प्रति सही नहीं है. विद्यार्थियों ने बताया कि प्रतिदिन वार्डन की ओर से उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. सोमवार को भी विद्यार्थियों द्वारा इसी समस्या को लेकर हंगामा किया गया.

इस दौरान कई विद्यार्थियों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों की कोई सुनवाई नहीं करने पर नाराजगी भी जताई. मेडिकल स्टूडेंट ने होस्टल वरदान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है. अंत में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा जांच के बाद करवाई का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.