पाली. प्रदेश भर के 49 शहरों में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर शनिवार सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. पाली में 154 बूथों पर ईवीएम की मॉक ड्रिल के बाद में मतदान प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया. मतदान प्रक्रिया के शुरू होने के बाद पाली व सुमेरपुर नगर निकाय क्षेत्रों से कहीं से भी ईवीएम के खराब होने की सूचना सामने नहीं आई है.
पाली में मतदान की प्रक्रिया जारी है. पाली के दोनों निकाय क्षेत्रों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान की बात सामने आ रही है. पाली में सबसे पहले जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और साथ ही जनता से अपने मत का प्रयोग करने की भी अपील की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अगर समस्या आती है तो आम जनता कंट्रोल रूम पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.
जिस पर निर्वाचन विभाग की ओर से जल्द जांच कराई जाएगी. वहीं मतदान को लेकर इस बार निर्वाचन विभाग काफी सख्त नजर आ रहा है. इस बार पार्टियों के एजेंटों के लिए मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर उनके केंद्र बनाने के लिए जगह दी गई है. साथ ही मतदान केंद्र के आस-पास मतदाता के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. इन सभी नियमों की पालना करवाने के लिए निर्वाचन विभाग के नोडल ऑफिसर लगातार पाली के 65 वार्ड में गश्त करते नजर आ रहे हैं. वहीं पाली के संवेदनशील बूथों पर भी पुलिस की ओर से सख्त निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास समेत कई राजनेताओं ने किया मतदान
नगर निकाय में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 1200 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं चुनाव को लेकर 18 मोबाइल पार्टी का भी गठन किया गया है. पाली शहर में नगर परिषद चुनाव में कुल 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जबकि सुमेरपुर में 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पाली में निर्वाचन विभाग की ओर से यहां पर 175 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. वहीं सभी चुनाव प्रक्रिया को कंट्रोल करने के लिए 13 नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. गौरतलब है कि पाली में पहले 50 वार्ड थे, सीमांकन के बाद पाली में 65 वार्ड बनाए गए थे. जिनमें 1 लाख 63 हजार 101 मतदाता मत प्रयोग करेंगे.
सुमेरपुर नगर पालिका चुनाव का हाल कुछ इस तरह
सुमेरपुर (पाली). नगरपालिका 35 वार्डों के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है. लोग 7 बजे से ही गुलाबी ठण्डक को देखते हुए गर्म कपड़े पहन मतदान के लिए घर से निकले और सुबह से ही मतदान केन्द्र पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. नगर पालिका चुनाव में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुमेरपुर में 113 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 26 हजार 825 मतदाता करेंगे. सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्या रंजू रामावत भी लोगों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. सुमेरपुर में शान्तिपूर्वक मतदान करवाने को लेकर 400 पुलिसकर्मी तैनात है. पाली शहर तथा सुमेरपुर कस्बे में चुनावी ड्यूटी में पाली पुलिस की ओर से लगभग 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.