ETV Bharat / state

बाइक बचाने के चक्कर में नदी में बहे चार युवक - Pali four youth killed

पाली में हो रही बारिश के चलते नदी उफान पर हैं. वहीं  मेगड़दा गांव की पाल पर चार युवक तेज बहाव में अपनी बाइक पार करने दौरान तेज बहाव में बाइक सहित युवक बह गए.

Pali news, Pali accident, Pali four youth killed, Pali river in spateपाली की खबर , पाली हादसा, पाली चार युवक मारे, पाली नदी उफान पर
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 3:03 PM IST

पाली. लगातार हो रही बारिश से नदी उफान पर हैं. ऐसे में लोग भी अपनी सावधानी नहीं बरत रहे और उनकी थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान की आफत बनती जा रही है. पिछले 2 दिनों से पाली के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश से पाली के कई नदी नाले उफान पर हैं. लूनी बांध की चादर ओवर फ्लो होकर लूणी नदी तेज गति से बह रही है.

पाली नदी में बहे चार युवक

इसी नदी के रास्ते में आने वाले मेगड़दा गांव की पाल पर सोमवार को चार युवक तेज बहाव में अपनी बाइक पार करने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें मना भी किया, लेकिन युवक नहीं माने और उस तेज बहाव के अंदर उतर गए. ऐसे में युवक पानी के तेज बहाव के साथ बाइक सहित बह गए. इन युवकों को ग्रामीणों की मदद से बचा दिया गया. लेकिन उनकी बाइक नदी के तेज बहाव के साथ बह गई.

यह भी पढ़ेंः बप्पा के स्वागत को आतुर पाली, मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता

गौरतलब है कि जिले में पिछले 25 दिनों की बात करें तो बरसात के बाद नदी नालों में तेज उफान के साथ बह रहे पानी पर लोग लापरवाही किए बिना नहीं मान रहे. लगातार प्रशासन और स्थानीय लोगों ने सचेत करने के बाद में भी लोग ऐसी लापरवाही कर रहे हैं. वहीं 8 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी है. दो दिन पहले शनिवार को पाली के राणकपुर क्षेत्र में उदयपुर से आए एक इंजीनियरिंग कंपनी के दल के साथ आए एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में नदी में बह जाने से उसकी मौत हो गई.

पाली. लगातार हो रही बारिश से नदी उफान पर हैं. ऐसे में लोग भी अपनी सावधानी नहीं बरत रहे और उनकी थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान की आफत बनती जा रही है. पिछले 2 दिनों से पाली के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश से पाली के कई नदी नाले उफान पर हैं. लूनी बांध की चादर ओवर फ्लो होकर लूणी नदी तेज गति से बह रही है.

पाली नदी में बहे चार युवक

इसी नदी के रास्ते में आने वाले मेगड़दा गांव की पाल पर सोमवार को चार युवक तेज बहाव में अपनी बाइक पार करने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें मना भी किया, लेकिन युवक नहीं माने और उस तेज बहाव के अंदर उतर गए. ऐसे में युवक पानी के तेज बहाव के साथ बाइक सहित बह गए. इन युवकों को ग्रामीणों की मदद से बचा दिया गया. लेकिन उनकी बाइक नदी के तेज बहाव के साथ बह गई.

यह भी पढ़ेंः बप्पा के स्वागत को आतुर पाली, मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता

गौरतलब है कि जिले में पिछले 25 दिनों की बात करें तो बरसात के बाद नदी नालों में तेज उफान के साथ बह रहे पानी पर लोग लापरवाही किए बिना नहीं मान रहे. लगातार प्रशासन और स्थानीय लोगों ने सचेत करने के बाद में भी लोग ऐसी लापरवाही कर रहे हैं. वहीं 8 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी है. दो दिन पहले शनिवार को पाली के राणकपुर क्षेत्र में उदयपुर से आए एक इंजीनियरिंग कंपनी के दल के साथ आए एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में नदी में बह जाने से उसकी मौत हो गई.

Intro:पाली. जिले में पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश से पानी में के सभी नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में लोग भी अपनी सावधानी नहीं बरत रहे। और उनकी थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान की आफत बनती जा रही है। पिछले 2 दिनों से पाली के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश से पाली के कई नदी नाले उफान पर है। लूनी बांध की चादर ओवर फ्लो होकर लूणी नदी तेज गति से बह रही है। इसी नदी के रास्ते में आने वाले मेगड़दा गांव की पाल पर सोमवार को चार युवक तेज बहाव में अपनी बाइक पार करने की कोशिश कर रहे थे।ग्रामीणों ने उन्हें मना भी किया लेकिन युवक नहीं माने और उस तेज बहाव के अंदर उतर गए। ऐसे में युवक पानी के तेज बहाव के साथ बाइक सहित बह गए। इन युवकों को ग्रामीणों की मदद से बचा दिया गया। लेकिन उनकी बाइक नदी के तेज बहाव के साथ बह गई।Body: गौरतलब है कि पाली में पिछले 25 दिनों की बात करें तो बरसात के बाद नदी नालों में तेज उफान के साथ बह रहे पानी पर लोग लापरवाही किए बिना नहीं मान रहे। लगातार प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा सचेत करने के बाद में भी लोग ऐसी लापरवाही कर रहे हैं। जिनसे उनको अपनी जान गंवानी पड़ रही है। पानी में पिछले 25 दिनों में ऐसी ही लापरवाही से 8 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी है। 2 दिन पहले शनिवार को पाली के राणकपुर क्षेत्र में उदयपुर से आए एक इंजीनियरिंग कंपनी के दल के साथ आए एक युवक द्वारा सेल्फी के चक्कर में नदी में बह जाने से उसकी मौत हो गई। प्रशासन द्वारा लगातार इस संबंध में सभी क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं। लेकिन लॉगइन चेतावनी के बाद भी सावधान नहीं हो रहे हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.