पाली. कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए ओर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की पहल में पाली जिला कलेक्टर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने भी अपनी भूमिका निभाई है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोडाराम मीणा ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक गीत तैयार किया. इस गीत के बोल जब जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने सुने तो उन्होंने मोडाराम को अपने कार्यालय में बुलाया और उससे यह गाना गाने को कहा. इसके बाद जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र इसे उपयोग करने के निर्देश दिए.
वहीं जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि पाली में लोक गीतों के माध्यम से लोग सबसे ज्यादा जागरूक होते हैं. इसको लेकर पहले भी पाली में कई स्थानीय कलाकारों ने कोरोना संक्रमण से जागरुकता को लेकर गीत तैयार करवाए हैं. उन्होने बताया कि उनके कार्यालय में कार्य कर रहे चतुर श्रेणी कर्मचारी मोडाराम मीणा ने भी इसी तरह का एक गाना तैयार किया है. जो अधिकारियों को खासा पसंद आया.
ये पढ़ें- लॉकडाउनः पाली पहुंचे DGP, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने इस गाने की सीरीज बनाकर सरकारी वाहनों में चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही और भी कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील की है कि वह लोगों को जागरूक करने के लिए किसी भी प्रकार से अपनी भूमिका निभाए.