पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राजस्थान में पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यों की जांच करने के लिए डीजीपी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह मंगलवार को पाली पहुंचे. इस दौरान पाली सीमा पर उनका पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया.
इस दौरान डीजीपी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने पाली पुलिस अधीक्षक से कुछ देर तक चर्चा की. साथ ही पाली में चल रही पुलिस की कार्रवाई को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए. डीजीपी पाली में 10 मिनट तक ही रुके और वहां से जोधपुर के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें- पाली में खुलेगा सीमेंट, छाता और मेहंदी उद्योग, लॉकडाउन की शर्तों की होगी पालना
डीजीपी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने 10 मिनट के दौरान पाली के सभी उच्च पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पाली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों की चर्चा की. इन चर्चाओं में पुलिस की ओर से लॉकडाउन पालना को लेकर बरती जा रही सख्ती, जागरूकता अभियान और लापरवाह लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया गया. इसके बाद में डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.