मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन के काली घाटी में रविवार रात को सड़क हादसा हुआ. कार पर ट्रक चढ़ने से फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मौत हो गई. इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हुई. सूचना पर सिरियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें: राजसमंद: अवैध ड्रिलिंग करने के मामले में एक कंपनी की 5 मशीनें जब्त
पुलिस के अनुसार फाइनेंस कंपनी का डिविजनल मैनजर हनुमान सिंह देवगढ़ से जोधपुर की तरफ जा रहा था. इस दौरान काली घाटी के पास अनियंत्रित ट्रक कार पर चढ़ गई, जिससे दोनों वाहन चकनाचूर हो गए. इससे मथुरा निवासी हनुमान सिंह की मौत हो गई.
पढ़ें: भरतपुर: चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, महंत पर फायरिंग कर हुए फरार
इसके बाद पुलिस ने 3 जेसीबी के सहायता से शव को बाहर शव निकालवाया और देवगढ़ के अस्पताल में रखवाया. साथ ही सिरियारी पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा.