बाली (पाली). जिले के देसूरी ब्लॉक में 6 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं. इस प्रकार आधी रात से सोमवार दोपहर तक कुल दस पॉजिटिव हो गए हैं. अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 37 हो गया है.
सादड़ी सीएचसी के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुनमिया ने बताया कि सादड़ी की जाटों की डोरण बस्ती में एक, नाड़ोल में एक, विरमपुरा माताजी में दो, सारंगवास में एक और आना में एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें सोनाणा के कोविड केयर सेंटर में होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इनके संपर्क में व्यक्तियों को सादड़ी के मुक्तिधाम कोविड केयर सेंटर में होम क्वॉरेंटाइ किया जा रहा है. इससे पहले रात को सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मेघवालों का बड़ा बास और देवाधड़ा को कंटेटमेंट जोन चिन्हित कर इसे जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही तहसीलदार माधोराम पुरोहित ने पुलिस के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.
यह भी पढ़ेंः पाली: पहली बार ईदगाह रहा सुना, सोशल डिस्टेंसिंग से मनी ईद
नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश मीणा ने बताया कि मेघवालों का बड़ा बास और देवाधड़ा से सटे नगरपालिका क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया. इसके तहत दूध, किराना और सब्जी की दुकानें सुबह 7 से 12 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं दूध की दुकानें शाम को भी खुलेंगी. जबकि मेडिकल स्टोर 24 घण्टे खुले रहेंगे. मीणा ने अपनी मौजूदगी में कंटेटमेंट जोन के रास्ते बंद कराकर सील कराया. बाद में तहसीलदार माधोराम पुरोहित ने पुलिस के साथ प्रभावित इलाकों का दौराकर सभी इंतजामों का जायजा लिया.