ETV Bharat / state

साइबर ठगी के मामले में अलवर जिले से तीन आरोपी गिरफ्तार - ARRESTING IN CYBER FRAUD

अलवर जिले की बगड़ तिराहा, गोविंदगढ़ और नौगांवा थानों की पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Arresting In Cyber Fraud
साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी (Etv Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 3:20 PM IST

रामगढ़ (अलवर) : जिले की बगड़ तिराहा, गोविंदगढ़ और नौगांवा थानों की पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल फोन और सिम बरामद की है.

बगड़ तिराहा थानाधिकारी श्याम लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ युवक साइबर ठगी का काम कर रहे हैं. इस पर टीम बनाकर मौके पर भेजी गई. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दो युवकों साजिद (25) पुत्र जोरमाल मेव निवासी मोरका बास खूंटेटा कला और आमिर पुत्र नसर खान निवासी पड़का जिला डीग को गिरफ्तार किया है. दोनों से पांच मोबाइल जब्त किए गए. दोनों आरोपी सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगी करते थे.

श्याम लाल मीणा, थानाधिकारी (ETV Bharat Alwar)

मीणा ने बताया कि जिले में यह कार्रवाई एंटी वायरस अभियान में तहत की गई. अभियान के तहत ऐसे अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जांच के बाद सबूत मिलने पर ठगी की कमाई से बनाई संपत्तियों को सीज किया जाएगा.

पढ़ें: एसओजी का एक्शन: डिजिटल अरेस्ट कर झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई गोविंदगढ़ थाना पुलिस के नेतृत्व में की गई. पुलिस ने तकनीकी सहायता से ठगों के ठिकाने का पता लगाया और शायरी गांव में दबिश दी. वहां एक घर में चार युवा साइबर ठगी कर रहे थे. पुलिस को देखकर चारों मोबाइल छोड़कर खेतों में भाग गए. चारों पुलिस के हाथ नहीं आए. हालांकि, पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं, नौगांव थाना पुलिस ने धनेटा गांव की घाटी की तलहटी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक मोबाइल भी जब्त किया है. आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सस्ते दामों पर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डालकर अनजान लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमजान पुत्र नजर निवासी कोटाकला थाना नौगांव अलवर बताया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

रामगढ़ (अलवर) : जिले की बगड़ तिराहा, गोविंदगढ़ और नौगांवा थानों की पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल फोन और सिम बरामद की है.

बगड़ तिराहा थानाधिकारी श्याम लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ युवक साइबर ठगी का काम कर रहे हैं. इस पर टीम बनाकर मौके पर भेजी गई. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दो युवकों साजिद (25) पुत्र जोरमाल मेव निवासी मोरका बास खूंटेटा कला और आमिर पुत्र नसर खान निवासी पड़का जिला डीग को गिरफ्तार किया है. दोनों से पांच मोबाइल जब्त किए गए. दोनों आरोपी सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगी करते थे.

श्याम लाल मीणा, थानाधिकारी (ETV Bharat Alwar)

मीणा ने बताया कि जिले में यह कार्रवाई एंटी वायरस अभियान में तहत की गई. अभियान के तहत ऐसे अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जांच के बाद सबूत मिलने पर ठगी की कमाई से बनाई संपत्तियों को सीज किया जाएगा.

पढ़ें: एसओजी का एक्शन: डिजिटल अरेस्ट कर झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई गोविंदगढ़ थाना पुलिस के नेतृत्व में की गई. पुलिस ने तकनीकी सहायता से ठगों के ठिकाने का पता लगाया और शायरी गांव में दबिश दी. वहां एक घर में चार युवा साइबर ठगी कर रहे थे. पुलिस को देखकर चारों मोबाइल छोड़कर खेतों में भाग गए. चारों पुलिस के हाथ नहीं आए. हालांकि, पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं, नौगांव थाना पुलिस ने धनेटा गांव की घाटी की तलहटी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक मोबाइल भी जब्त किया है. आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सस्ते दामों पर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डालकर अनजान लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमजान पुत्र नजर निवासी कोटाकला थाना नौगांव अलवर बताया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.