ETV Bharat / state

प्रदर्शन पर कार्रवाई: विधायक अशोक चांदना और सीएल प्रेमी सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा - CASE AGAINST TWO MLA

बिना अनुमति प्रदर्शन करने के मामले में विधायक अशोक चांदना व सीएल प्रेमी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Case Against Two MLAs
बूंदी में प्रदर्शन करते विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 2:08 PM IST

बूंदी: हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी कांग्रेस जिला अध्यक्ष और केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी के नेतृत्व में सोमवार को डिस्कॉम के विरोध में प्रदर्शन किया गया था. बूंदी पुलिस ने अब इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें एक मुकदमा सदर थाने और दूसरा कोतवाली में दर्ज हुआ है. इन दोनों मुकदमों में अशोक चांदना व सीएल प्रेमी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है.

बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति सभा करने व भड़काऊ भाषण के मामले में अशोक चांदना, सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंदावंती कंवर, दिनेश शर्मा, सत्येश शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा और नरेंद्र पुरी सहित 54 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें: बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी, अशोक चांदना और सीएल प्रेमी सहित कई गिरफ्तार

बता दें कि देवपुर के मैरिज गार्डन में सोमवार को कांग्रेस ने सभा का आयोजन किया था. उसके बाद कलेक्ट्रेट कूच कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने सर्किट हाउस के पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका था, यहां झड़प होने पर गिरफ्तार भी कर लिया था. इस आयोजन की अनुमति भी प्रशासन में नहीं दी थी. उमा शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 23 जनों के विरुद्ध नामजद और अन्य 150 के खिलाफ राजकार्य में बाधा, रास्ता जाम व सरकारी सम्पति को नुकसान, बेरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने के मामले में कोतवाली के दर्ज हुए है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि सदर थाने में दोनों विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसकी जांच सीआईडी सीबी के पास चली जाएगी, जबकि कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे की जांच बूंदी के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.

बूंदी: हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी कांग्रेस जिला अध्यक्ष और केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी के नेतृत्व में सोमवार को डिस्कॉम के विरोध में प्रदर्शन किया गया था. बूंदी पुलिस ने अब इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें एक मुकदमा सदर थाने और दूसरा कोतवाली में दर्ज हुआ है. इन दोनों मुकदमों में अशोक चांदना व सीएल प्रेमी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है.

बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति सभा करने व भड़काऊ भाषण के मामले में अशोक चांदना, सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंदावंती कंवर, दिनेश शर्मा, सत्येश शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा और नरेंद्र पुरी सहित 54 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें: बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी, अशोक चांदना और सीएल प्रेमी सहित कई गिरफ्तार

बता दें कि देवपुर के मैरिज गार्डन में सोमवार को कांग्रेस ने सभा का आयोजन किया था. उसके बाद कलेक्ट्रेट कूच कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने सर्किट हाउस के पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका था, यहां झड़प होने पर गिरफ्तार भी कर लिया था. इस आयोजन की अनुमति भी प्रशासन में नहीं दी थी. उमा शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 23 जनों के विरुद्ध नामजद और अन्य 150 के खिलाफ राजकार्य में बाधा, रास्ता जाम व सरकारी सम्पति को नुकसान, बेरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने के मामले में कोतवाली के दर्ज हुए है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि सदर थाने में दोनों विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसकी जांच सीआईडी सीबी के पास चली जाएगी, जबकि कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे की जांच बूंदी के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.