जयपुर : राज्य सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आयोजन करने के लिए नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नियुक्त किया है. परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को प्रस्तावित है. रीट परीक्षा के आयोजन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव ने जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति गठित करने के आदेश जारी किए हैं.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे अभ्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा रीट को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 16 दिसंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलेगी. अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, परीक्षा के आयोजन में पारदर्शिता के लिए मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति गठित की जाएगी. समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष होंगे. पुलिस अधीक्षक/पुलिस आयुक्त सह अध्यक्ष, शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला मुख्य प्रबंधक राजस्थान रोडवेज, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य होंगे. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सदस्य और पदेन सचिव होंगे.
इसे भी पढ़ें - रीट 2024 : एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी, बोर्ड ने अभ्यर्थियों से की यह अपील - REET 2024
वहीं, इस बार रीट परीक्षा के लेवल 1 और लेवल 2 में बीएसटीसी बीएड कर रहे विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. ऐसे में आवेदकों की संख्या 15 लाख के पार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इनमें वो अभ्यर्थी भी शामिल होंगे, जो 2022 में पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे. इसके अलावा नए अभ्यर्थी भी इस बार आवेदन करेंगे. आपको बता दें कि रीट परीक्षा महज एक पात्रता परीक्षा है. इस परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी अध्यापक भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता हासिल करते हैं. मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद ही उनका सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना पूरा हो सकता है.