ETV Bharat / business

साल 2024 में खत्म हो गई कई कंपनियां, जानें मर्जर के मामले में कैसा रहा ये साल - YEAR ENDER 2024

इस साल कई बड़े विलय और अधिग्रहण देखने को मिला, जिसमें रिलायंस और डिजनी का विलय के साथ एयर इंडिया और विस्तारा तक शामिल है.

Year Ender 2024
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Dec 19, 2024, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: भारत ने 2024 में विलय और अधिग्रहण (M&A) क्षेत्र में फिर से महारथ हासिल कर ली है. हम अब 2024 के अंत की ओर बढ़ रहे हैं. इस साल कई कंपनियों में विलय और अधिग्रहण (M&A) देखने को मिला है. जिसमें रिलायंस से लेकर टाटा तक का नाम शामिल है.

Year Ender 2024
इस साल बड़े विलय और अधिग्रहण (ETV Bharat)

2024 में हुए टॉप विलय और अधिग्रहण (M&A)

  1. रिलायंस मीडिया और डिजनी इंडिया का विलय- डिजनी इंडिया के साथ रिलायंस का 8.5 बिलियन डॉलर का विलय इस साल के सबसे उल्लेखनीय मीडिया सौदों में से एक है. इस कदम से रिलायंस को अपनी मीडिया संपत्तियों को समेकित करने और अपनी पहुंच का विस्तार करने में मदद मिलेगी. साथ ही रिलायंस को डिजनी की प्रीमियम कंटेट के वितरण चैनलों के साथ मिलाने की अनुमति मिलेगी. हालांकि यह विलय एक प्रमुख मीडिया इकाई के लिए मंच तैयार कर सकता है.
  2. एयर इंडिया और विस्तारा का विलय- एयर इंडिया के लिए टाटा समूह की महत्वाकांक्षी दृष्टि ने 2024 में एयर इंडिया और विस्तारा के विलय के साथ और प्रगति देखी है. यह डील न केवल भारतीय विमानन क्षेत्र में टाटा की पैठ को मजबूत करता है. बल्कि भारत के हवाई यात्रा उद्योग को समेकित करने में एक बड़ा कदम भी है.
  3. टाटा मोटर्स के साथ टेस्ला की साझेदारी- इसी साल टेस्ला ने टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डिवीजन में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की. यह डील भारत की ईवी क्रांति में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो टाटा मोटर्स को वैश्विक ईवी लीडर के साथ जोड़ता है. साथ ही भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एक नए युग में आगे बढ़ाता है.
  4. धर्मा प्रोडक्शंस में सेरेन प्रोडक्शंस की हिस्सेदारी- अदार पूनावाला की सेरेन एंटरटेनमेंट ने 1,000 करोड़ रुपये में धर्मा प्रोडक्शंस में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. इस डील में करण जौहर शेष 50 फीसदी स्वामित्व बनाए रखेंगे और कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- जानें इस साल के टॉप 10 IPO, जिसने निवेशकों को किया मालामाल - YEAR ENDER 2024

नई दिल्ली: भारत ने 2024 में विलय और अधिग्रहण (M&A) क्षेत्र में फिर से महारथ हासिल कर ली है. हम अब 2024 के अंत की ओर बढ़ रहे हैं. इस साल कई कंपनियों में विलय और अधिग्रहण (M&A) देखने को मिला है. जिसमें रिलायंस से लेकर टाटा तक का नाम शामिल है.

Year Ender 2024
इस साल बड़े विलय और अधिग्रहण (ETV Bharat)

2024 में हुए टॉप विलय और अधिग्रहण (M&A)

  1. रिलायंस मीडिया और डिजनी इंडिया का विलय- डिजनी इंडिया के साथ रिलायंस का 8.5 बिलियन डॉलर का विलय इस साल के सबसे उल्लेखनीय मीडिया सौदों में से एक है. इस कदम से रिलायंस को अपनी मीडिया संपत्तियों को समेकित करने और अपनी पहुंच का विस्तार करने में मदद मिलेगी. साथ ही रिलायंस को डिजनी की प्रीमियम कंटेट के वितरण चैनलों के साथ मिलाने की अनुमति मिलेगी. हालांकि यह विलय एक प्रमुख मीडिया इकाई के लिए मंच तैयार कर सकता है.
  2. एयर इंडिया और विस्तारा का विलय- एयर इंडिया के लिए टाटा समूह की महत्वाकांक्षी दृष्टि ने 2024 में एयर इंडिया और विस्तारा के विलय के साथ और प्रगति देखी है. यह डील न केवल भारतीय विमानन क्षेत्र में टाटा की पैठ को मजबूत करता है. बल्कि भारत के हवाई यात्रा उद्योग को समेकित करने में एक बड़ा कदम भी है.
  3. टाटा मोटर्स के साथ टेस्ला की साझेदारी- इसी साल टेस्ला ने टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डिवीजन में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की. यह डील भारत की ईवी क्रांति में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो टाटा मोटर्स को वैश्विक ईवी लीडर के साथ जोड़ता है. साथ ही भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एक नए युग में आगे बढ़ाता है.
  4. धर्मा प्रोडक्शंस में सेरेन प्रोडक्शंस की हिस्सेदारी- अदार पूनावाला की सेरेन एंटरटेनमेंट ने 1,000 करोड़ रुपये में धर्मा प्रोडक्शंस में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. इस डील में करण जौहर शेष 50 फीसदी स्वामित्व बनाए रखेंगे और कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- जानें इस साल के टॉप 10 IPO, जिसने निवेशकों को किया मालामाल - YEAR ENDER 2024
Last Updated : Dec 19, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.