पाली. जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में होने वाली सभी कामों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पाली शहर में गश्त व्यवस्था करने वाले सभी जाप्ते, महिला एस्कॉर्ट टीम और अन्य प्रभारियों को भी कंट्रोल रूम में बुलाया और उनसे उनके काम के बारे में जानकारी ली.
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने निरीक्षण के दौरान पाली शहर के हाईवे पर गश्त करने वाले जाप्ते से भी मुलाकात कर जाब्ते की गाड़ी में लगे नवीन उपकरणों की जांच की. इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम के तहत हाईवे पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी और आधुनिक उपकरणों की कार्यप्रणाली को भी समझा. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने कार्यप्रणाली में बदलाव लाने की आवश्यकता भी बताई और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन भी दिया है.
पढ़ें. भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
इस दौरान उनके सामने समस्या आई कि, आधुनिक उपकरणों को ऑपरेट करने के लिए पुलिस के पास तकनीकी स्टाफ की कमी है और उपकरणों को उपयोग करने का प्रशिक्षण कुछ ही लोग ले पाए हैं. इस पर उन्होंने जल्द ही इस समस्या का हल करने की बात भी कही. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर पाली शहर में पुलिस की गश्त व्यवस्था को और तेज करने और शहर बीट प्रणाली को फिर से सुचारू करने का आश्वासन दिया है.