पाली. जिले में पूर्व सरपंच के भाई की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की ये वारदात रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव में 2 दिन पहले हुई 2 बजरी माफिया की आपसी लड़ाई का नतीजा बताई जा रही है. दो बजरी माफियाओं के बीच नदी सहित आस-पास के क्षेत्र में खनन को लेकर पुराना विवाद था.
इसके चलते रविवार को एक गुट के युवक ने अपनी कार से दूसरे ग्रुप के युवक तेजाराम भाट की बाइक को रामपुरा के निकट टक्कर मार दी. इससे तेजाराम गंभीर घायल हो गया. इसके बाद तेजाराम को जोधपुर स्थित एमडीएम अस्पताल पहुंचया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: झुंझुनूः युवती ने सेना के जवान के खिलाफ दर्ज करवाया उत्पीड़न का मामला
वहीं, मामले की सूचना मिलने पर रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पाली से अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर कलाली गांव में तैनात किया गया. मृतक तेजाराम कलाली के पूर्व सरपंच सरदारराम भाट का भाई है. हत्या से आक्रोशित पूर्व सरपंच सरदारराम भाट ने रोहट पुलिस थाने पर भीड़ के साथ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरदारराम भाट ने अपने भाई तेजाराम भाट के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पूर्व सरपंच सरदारराम का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाया जाएगा.
पढ़ें: बांसवाड़ा में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 मोटर चोर, इस हरकत से आए पकड़ में
पुलिस ने मृत तेजाराम भाट के परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन, मृतक के परिजनों का थाने के आगे विरोध प्रदर्शन जारी है. इस मामले से जुड़े दो युवकों (अशोक और हीरालाल) ने जोधपुर के कुड़ी थाने में सरेंडर कर दिया है. रोहट थाना पुलिस ने उन्हें वहां से दस्तयाब कर लिया है और रोहट लाई है.